ETV Bharat / entertainment

Kartik-Sara : एक्स लव बर्ड्स कार्तिक-सारा का मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन में हुआ आमना-सामना, देखें वीडियो - मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी वेडिंग रिसेप्शन

Kartik-Sara : प्रोड्यूसर मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड का एक्स कपल कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को एक साथ देखा गया है. सामने आए वीडियो में देखें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 1:12 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर मधु मंटेना की शादी और वेडिंग रिसेप्शन में रातभर (11 जून) फिल्मी सितारों का मेला लगा रहा. मधु ने 39 साल की एक योगा टीचर इरा त्रिवेदी से शादी रचाई है. मधु की यह दूसरी शादी है. मधु मंटेना की पहली शादी चार साल चली थी. मधु ने पहली शादी एक्ट्रेस नीना गुप्ती की बेटी मसाबा गुप्ता से की थी. यह शादी 2015 में हुई और 2019 तक चली. वहीं, 10 जून को मधु ने दूसरी शादी रचाई और बीती रात (11 जून) मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी का वेडिंग रिसेप्शन हुआ.

यहां बलीवुड के तमाम स्टार पहुंचे थे. वहीं, इस वेडिंग रिसेप्शन में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे थे. वहीं, इस पार्टी में एक एक्स कपल सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को भी देखा गया. अब इस वेडिंग रिसेप्शन से कार्तिक और सारा के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड का यह एक्स कपल कार्तिक आर्यन और सारा अली खान खूब सजधजकर पहुंचा था. यहां सारा अली खान पिंक रंग का सूट पहन देसी लुक में पहुंची थीं तो वहीं कार्तिक आर्यन ब्लू सूट में जेंटलमैन बनकर पहुंचे थे.

इधर, इस वेडिंग रिसेप्शन में मीडिया की भी ज्यादातर ध्यान सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पर ही रहा. बता दें, सारा अली खान का कार्तिक आर्यन पर क्रश था और वह कार्तिक के साथ कॉफी पर जाने की इच्छा जता चुकी हैं. इसके बाद इस एक्स कपल को लेकर फिल्म लव-आजकल 2 बनाई गई थी, जो फ्लॉप साबित हुई.

इस फिल्म के बाद से कपल की राहें जुदा हो गई और दोनों को फिर कभी साथ में नहीं देखा गया. इन दिनों सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर चल रही है. वहीं, कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : ब्रेकअप की खबरों के बीच साथ दिखे कार्तिक-सारा, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर मधु मंटेना की शादी और वेडिंग रिसेप्शन में रातभर (11 जून) फिल्मी सितारों का मेला लगा रहा. मधु ने 39 साल की एक योगा टीचर इरा त्रिवेदी से शादी रचाई है. मधु की यह दूसरी शादी है. मधु मंटेना की पहली शादी चार साल चली थी. मधु ने पहली शादी एक्ट्रेस नीना गुप्ती की बेटी मसाबा गुप्ता से की थी. यह शादी 2015 में हुई और 2019 तक चली. वहीं, 10 जून को मधु ने दूसरी शादी रचाई और बीती रात (11 जून) मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी का वेडिंग रिसेप्शन हुआ.

यहां बलीवुड के तमाम स्टार पहुंचे थे. वहीं, इस वेडिंग रिसेप्शन में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे थे. वहीं, इस पार्टी में एक एक्स कपल सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को भी देखा गया. अब इस वेडिंग रिसेप्शन से कार्तिक और सारा के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड का यह एक्स कपल कार्तिक आर्यन और सारा अली खान खूब सजधजकर पहुंचा था. यहां सारा अली खान पिंक रंग का सूट पहन देसी लुक में पहुंची थीं तो वहीं कार्तिक आर्यन ब्लू सूट में जेंटलमैन बनकर पहुंचे थे.

इधर, इस वेडिंग रिसेप्शन में मीडिया की भी ज्यादातर ध्यान सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पर ही रहा. बता दें, सारा अली खान का कार्तिक आर्यन पर क्रश था और वह कार्तिक के साथ कॉफी पर जाने की इच्छा जता चुकी हैं. इसके बाद इस एक्स कपल को लेकर फिल्म लव-आजकल 2 बनाई गई थी, जो फ्लॉप साबित हुई.

इस फिल्म के बाद से कपल की राहें जुदा हो गई और दोनों को फिर कभी साथ में नहीं देखा गया. इन दिनों सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर चल रही है. वहीं, कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : ब्रेकअप की खबरों के बीच साथ दिखे कार्तिक-सारा, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
Last Updated : Jun 12, 2023, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.