मुंबई: 'सैम बहादुर' एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने सोमवार को अपनी बहन शगुन की शादी के अनमोल और इमोशनल पल साझा किए. सान्या ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी बहन की शादी की एक नई झलक दिखाई.
तस्वीरों में सान्या को शादी में इमोशनल होते देखा जा सकता है. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'दुल्हन की इमोशनल बहन शगुन, आई लव यू सो मच.' सान्या की बड़ी बहन शगुन शनिवार को प्रोड्यूसर अचिन जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.
अचिन जैन ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के को-प्रोड्यूसर हैं. न्यूलीवेड कपल की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा करते हुए, सान्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, प्यार और केवल प्यार, दीदी और जीजा जी.'
सान्या ने शादी सेरेमनी में अपने डांस परफॉर्मेंस को लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं. उनके डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वह संगीत सेरेमनी में शाहरुख खान और प्रियनमणि की 2013 की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रतिष्ठित ट्रैक "1 2 3 4 गेट ऑन द डांस फ्लोर" की धुन पर थिरकीं.
सान्या को हाल ही में सैम बहादुर में देखा गया था. यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल और सैन्य पराक्रमी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. मेघना गुलजार की निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. सान्या अपनी अगली फिल्म 'मिसेज' लेकर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में मेकर्स ने टीजर जारी किया है. 17 नवंबर को टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में 'मिसेज' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था.