ETV Bharat / entertainment

SLB Birthday : 4 नेशनल, 10 फिल्मफेयर अवार्ड्स जीतने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्मों का क्यों होता है विरोध?, जानें

SLB Birthday : बीते 25 सालों से हिंदी सिनेमा में कई हिट दे चुके दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली आज 24 फरवरी को अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे हैं. डायरेक्टर की हिट फिल्मों के पीछे विवादों की लंबी कहानी है. आखिर क्यों होता है इस शानदार डायरेक्टर की फिल्मों का विरोध, एक बार जान लेना जरूरी है.

SLB Birthday
हिंदी सिनेमा
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:13 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 10:28 AM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और म्यूजिक कंपोजर संजय लीला भंसाली आज (24 फरवरी) को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दिग्गज डायरेक्टर ने हिंदी सिनेमा में बड़ी हिट फिल्में दी हैं और अपना योगदान साझा किया है. संजय को उनके फिल्म निर्देशन के चलते फिल्म क्षेत्र में कई पुरस्कारों से नवाजा गया है. इसमें 4 नेशनल अवार्ड, 10 फिल्मफेयर अवार्ड्स, विदेशी अवार्ड्स बाफ्टा (BAFTA) में नॉमिनेशन मिल चुका है. इसके अलावा उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया है.

संजय भंसाली का करियर

संजय लीला भंसाली फिल्म इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म बिना विवाद के रिलीज नहीं होती है. डायरेक्टर की पिछली कुछ रिलीज ऐसी हैं, जो अपनी रिलीज के दिन तक भी लोगों के विरोध की आग से पार पाकर सिनेमाघरों में पहुंचीं. संजय लीला भंसाली ने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में केवल 10 फिल्में ही खुद से डायरेक्ट की हैं, जिसमें से सिर्फ दो फिल्में ( खामोशी- द म्यूजिकल और सांवरिया) फ्लॉप हैं, बाकी आठ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लेकिन इन 8 फिल्मों से 5 फिल्में ऐसी हैं, जिसे लेकर देशभर में विरोध हुआ था. आइए जानते हैं आखिर कौनसी हैं ये पांच फिल्में.

गंगूबाई काठियावाड़ी (2022)

संजय लीला भंसाली की पिछली रिलीज फिल्म है आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'. यह फिल्म बीते साल 25 फरवरी को रिलीज हुई थी. लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म को बड़ी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. इस फिल्म को लेकर दो छोर से विवाद हुआ था. पहला जिस महिला (गंगूबाई) पर यह फिल्म आधारित है और दूसरा उस इलाके (काठियावाड़), जहां की इस फिल्म की पृष्ठभूमि है, के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध यह कहकर किया था कि अब यहां वैश्या वाला कल्चर बहुत पहले ही खत्म हो चुका है और फिल्म से यहां के लोगों के सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. दूसरी तरफ, गंगूबाई के परिवार ने भी फिल्म का यह कहकर विरोध किया कि फिल्म में गंगूबाई के किरदार के साथ न्याय नहीं किया गया है.

SLB Birthday
गंगूबाई काठियावाड़ी

पद्मावत (2018)

संजय लीला भंसाली के करियर की 'पद्मावत' नौवीं फिल्म है, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था. यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी, लेकिन 'पद्मावत' ने थिएटर्स तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया था. इस फिल्म को लेकर इतना विरोध हुआ था कि पूछो मत..फिर भी हम बताते हैं. पहला फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत किया गया. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने पद्मावती का किरदार निभाया था. गाने 'घूमर' में उनकी कमर वाला हिस्सा दिखाने से करणी सेना के तन-बदन में आग लग गई थी. पर्दे पर पद्मावती का चित्रण देख करणी सेना सड़क पर उतर आई थी और फिल्म का पुरजोर विरोध किया था. बाद में करणी सेना की मांगों को स्वीकार कर फिल्म को एडिट किया गया और फिल्म लोगों के लिए थिएटर्स में उतारी गई. फिल्म 'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान इसके सेट पर भी भीषण आग लगी थी और फिल्म का पूरा सेट जलकर खाक हो गया था. इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 215 करोड़ रु का बजट आया था फिल्म ने 585 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म मुख्य स्टारकास्ट में शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थे.

बाजीराव मस्तानी (2015)

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की साथ में यह दूसरी फिल्म थी, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी अहम रोल में थीं. इस फिल्म पर पेशवा और छत्रसाल वंशजों ने बाजीराव मस्तानी का विरोध किया, ऐसा दिखाया गया, जिसे हिंदू संगठन द्वारा गलत बताया गया. और फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा. वहीं, फिल्म का एक डायलॉग 'बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अय्याशी नहीं' पर भी बड़ा बवाल हुआ था. 145 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 356 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

SLB Birthday
बाजीराव मस्तानी

गोलियों की रासलीला-रामलीला (2013)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की यह पहली फिल्म है, जो उन्होंने साथ में की थी. यह फिल्म संजय के करियर की सातवीं फिल्म थी. इस फिल्म को लेकर भी खूब बवाल मचा था. पहले तो फिल्म के नाम से ही दिक्कत थी, जिसे रामलीला से बदलकर रासलीला किया गया. फिल्म के पहले टाइटल से हिंदू देवी-देवता का अपमान बताकर फिल्म का विरोध किया गया था. फिल्म का मुख्य विवाद इसके टाइटल को लेकर ही था. इस फिल्म को संजय ने 48 करोड़ में तैयार किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रुपये बटोरे थे. बता दें, रणवीर और दीपिका को इस फिल्म के दौरान ही प्यार हुआ था और कपल ने साल 2018 में शादी रचा ली थी.

SLB Birthday
गोलियों की रासलीला-रामलीला

गुजारिश (2010)

साल 2010 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पहली विवादित फिल्म थी 'गुजारिश', जिसमें ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय को लीड में रोल में देखा गया था. दिग्गज राइटर दयानंद राजन ने संजय पर उनके अनपब्लिश्ड (उस वक्त) नोवल 'समर स्नो' का प्लॉट चुराने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं एक वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में संजय पर फिल्म के जरिए इच्छा मृत्यु (Mercy Killing) को प्रमोट करने के खिलाफ एक याचिका भी दायर की थी.

क्यों होता है संजय लीला भंसाली की फिल्मों का विरोध ?

सबसे पहली बात यह है कि संजय लीला भंसाली एक शानदार और यादगार फिल्म बनाने के लिए लंबे अंतराल के बाद कैमरा उठाते हैं और उनका विजन हिंदी सिनेमा में अलग स्टोरी कॉन्सेप्ट को पेश करने का होता है और उनकी अधिकतर फिल्में इतिहास, नोवल और एक खास कैरेक्टर पर आधारित होती हैं, जिनकी रिसर्च में थोड़ी गड़बड़ होने या फिर फिल्म को हाई-ऑक्टेन करने के चक्कर में इतिहास से गड़बड़ी करने जैसी गलती हो जाती है, साथ ही वो किसी ना किसी समाज और संप्रदाय को भी आहत करती नजर हैं, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले संजय ने अपनी फिल्मों को सरकारी आदेशनुसार ठीक कर रिलीज करने में पीछे नहीं रहते हैं. अब संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'हीरामंडी' आ रही है. अब देखना होगा कि इस फिल्म को लेकर क्या बवाल खड़ा होता है.

ये भी पढे़ं : SLB On Heeramandi: 'हीरामंडी' पर बोले संजय लीला भंसाली- एपिसोडिक सामग्री शारीरिक रूप से मांग को पूरा कर रहा है

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और म्यूजिक कंपोजर संजय लीला भंसाली आज (24 फरवरी) को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दिग्गज डायरेक्टर ने हिंदी सिनेमा में बड़ी हिट फिल्में दी हैं और अपना योगदान साझा किया है. संजय को उनके फिल्म निर्देशन के चलते फिल्म क्षेत्र में कई पुरस्कारों से नवाजा गया है. इसमें 4 नेशनल अवार्ड, 10 फिल्मफेयर अवार्ड्स, विदेशी अवार्ड्स बाफ्टा (BAFTA) में नॉमिनेशन मिल चुका है. इसके अलावा उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया है.

संजय भंसाली का करियर

संजय लीला भंसाली फिल्म इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म बिना विवाद के रिलीज नहीं होती है. डायरेक्टर की पिछली कुछ रिलीज ऐसी हैं, जो अपनी रिलीज के दिन तक भी लोगों के विरोध की आग से पार पाकर सिनेमाघरों में पहुंचीं. संजय लीला भंसाली ने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में केवल 10 फिल्में ही खुद से डायरेक्ट की हैं, जिसमें से सिर्फ दो फिल्में ( खामोशी- द म्यूजिकल और सांवरिया) फ्लॉप हैं, बाकी आठ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लेकिन इन 8 फिल्मों से 5 फिल्में ऐसी हैं, जिसे लेकर देशभर में विरोध हुआ था. आइए जानते हैं आखिर कौनसी हैं ये पांच फिल्में.

गंगूबाई काठियावाड़ी (2022)

संजय लीला भंसाली की पिछली रिलीज फिल्म है आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'. यह फिल्म बीते साल 25 फरवरी को रिलीज हुई थी. लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म को बड़ी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. इस फिल्म को लेकर दो छोर से विवाद हुआ था. पहला जिस महिला (गंगूबाई) पर यह फिल्म आधारित है और दूसरा उस इलाके (काठियावाड़), जहां की इस फिल्म की पृष्ठभूमि है, के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध यह कहकर किया था कि अब यहां वैश्या वाला कल्चर बहुत पहले ही खत्म हो चुका है और फिल्म से यहां के लोगों के सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. दूसरी तरफ, गंगूबाई के परिवार ने भी फिल्म का यह कहकर विरोध किया कि फिल्म में गंगूबाई के किरदार के साथ न्याय नहीं किया गया है.

SLB Birthday
गंगूबाई काठियावाड़ी

पद्मावत (2018)

संजय लीला भंसाली के करियर की 'पद्मावत' नौवीं फिल्म है, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था. यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी, लेकिन 'पद्मावत' ने थिएटर्स तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया था. इस फिल्म को लेकर इतना विरोध हुआ था कि पूछो मत..फिर भी हम बताते हैं. पहला फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत किया गया. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने पद्मावती का किरदार निभाया था. गाने 'घूमर' में उनकी कमर वाला हिस्सा दिखाने से करणी सेना के तन-बदन में आग लग गई थी. पर्दे पर पद्मावती का चित्रण देख करणी सेना सड़क पर उतर आई थी और फिल्म का पुरजोर विरोध किया था. बाद में करणी सेना की मांगों को स्वीकार कर फिल्म को एडिट किया गया और फिल्म लोगों के लिए थिएटर्स में उतारी गई. फिल्म 'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान इसके सेट पर भी भीषण आग लगी थी और फिल्म का पूरा सेट जलकर खाक हो गया था. इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 215 करोड़ रु का बजट आया था फिल्म ने 585 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म मुख्य स्टारकास्ट में शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थे.

बाजीराव मस्तानी (2015)

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की साथ में यह दूसरी फिल्म थी, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी अहम रोल में थीं. इस फिल्म पर पेशवा और छत्रसाल वंशजों ने बाजीराव मस्तानी का विरोध किया, ऐसा दिखाया गया, जिसे हिंदू संगठन द्वारा गलत बताया गया. और फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा. वहीं, फिल्म का एक डायलॉग 'बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अय्याशी नहीं' पर भी बड़ा बवाल हुआ था. 145 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 356 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

SLB Birthday
बाजीराव मस्तानी

गोलियों की रासलीला-रामलीला (2013)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की यह पहली फिल्म है, जो उन्होंने साथ में की थी. यह फिल्म संजय के करियर की सातवीं फिल्म थी. इस फिल्म को लेकर भी खूब बवाल मचा था. पहले तो फिल्म के नाम से ही दिक्कत थी, जिसे रामलीला से बदलकर रासलीला किया गया. फिल्म के पहले टाइटल से हिंदू देवी-देवता का अपमान बताकर फिल्म का विरोध किया गया था. फिल्म का मुख्य विवाद इसके टाइटल को लेकर ही था. इस फिल्म को संजय ने 48 करोड़ में तैयार किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रुपये बटोरे थे. बता दें, रणवीर और दीपिका को इस फिल्म के दौरान ही प्यार हुआ था और कपल ने साल 2018 में शादी रचा ली थी.

SLB Birthday
गोलियों की रासलीला-रामलीला

गुजारिश (2010)

साल 2010 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पहली विवादित फिल्म थी 'गुजारिश', जिसमें ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय को लीड में रोल में देखा गया था. दिग्गज राइटर दयानंद राजन ने संजय पर उनके अनपब्लिश्ड (उस वक्त) नोवल 'समर स्नो' का प्लॉट चुराने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं एक वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में संजय पर फिल्म के जरिए इच्छा मृत्यु (Mercy Killing) को प्रमोट करने के खिलाफ एक याचिका भी दायर की थी.

क्यों होता है संजय लीला भंसाली की फिल्मों का विरोध ?

सबसे पहली बात यह है कि संजय लीला भंसाली एक शानदार और यादगार फिल्म बनाने के लिए लंबे अंतराल के बाद कैमरा उठाते हैं और उनका विजन हिंदी सिनेमा में अलग स्टोरी कॉन्सेप्ट को पेश करने का होता है और उनकी अधिकतर फिल्में इतिहास, नोवल और एक खास कैरेक्टर पर आधारित होती हैं, जिनकी रिसर्च में थोड़ी गड़बड़ होने या फिर फिल्म को हाई-ऑक्टेन करने के चक्कर में इतिहास से गड़बड़ी करने जैसी गलती हो जाती है, साथ ही वो किसी ना किसी समाज और संप्रदाय को भी आहत करती नजर हैं, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले संजय ने अपनी फिल्मों को सरकारी आदेशनुसार ठीक कर रिलीज करने में पीछे नहीं रहते हैं. अब संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'हीरामंडी' आ रही है. अब देखना होगा कि इस फिल्म को लेकर क्या बवाल खड़ा होता है.

ये भी पढे़ं : SLB On Heeramandi: 'हीरामंडी' पर बोले संजय लीला भंसाली- एपिसोडिक सामग्री शारीरिक रूप से मांग को पूरा कर रहा है

Last Updated : Feb 24, 2023, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.