ETV Bharat / entertainment

Sanjay Dutt : शराब के बिजनेस में संजय दत्त की एंट्री, एक्टर ने लॉन्च किया ये नया ब्रांड - संजय दत्त स्कॉच व्हिस्की ब्रांड

Sanjay Dutt : संजय दत्त ने एक एल्कोहल कंपनी से हाथ मिलाया है और एक ब्रांड लॉन्च किया है. जानें इस कंपनी और उस ब्रांड का नाम.

Sanjay Dutt
संजय दत्त
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 11:52 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स अपने अभिनय के साथ-साथ साइड बिजनेस के लिए भी जाने जाते हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स हैं, जिनके खुद के रेस्टोरेंट और होटल के साथ-साथ कई साइड बिजनेस हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड के संजू यानि संजय दत्त फिल्मों से अलग अपने साइड बिजनेस के चलते चर्चा में आ गये हैं. संजय दत्त ने एक शराब कंपनी में इंवेस्ट कर नया ब्रांड लॉन्च किया है.

संजय दत्त ने एल्कोहल और बेवरेज स्टार्टअप Cartel & Bros से हाथ मिलाया है. संजय दत्त ने इस कंपनी के साथ मिलकर द ग्लेवॉक नामक स्कॉच व्हिस्की ब्रांड को लॉन्च किया है.

गौरतलब है कि एल्कोहल कंपनी द ग्लेनवॉक भारत में अपने शराब ब्रांड्स के निर्यात और उसके रिटेल ब्रिकी का प्लान कर रही है. कंपनी ने लिविंग लीक्वड्स के सैनी और ड्रिंक बार एकडेमी के जे एस मेरानी समेत मोर्गन बेवरेज कंपनी से भी हाथ मिलाया है.

वहीं, भारत में शराब की मार्केट बढ़ती जा रही है और संजय दत्त को लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर ने बिल्कुल सही समय पर इस कारोबार में हाथ डाला है. स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत साल 2022 में स्कॉच व्हिस्की मार्किट के निर्यात में फ्रांस से बहुत आगे निकल चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस कारोबार में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

संजय दत्त का वर्कफ्रंट

संजय दत्त अब फिल्मों में बतौर एक्टर नहीं बल्कि विलेन बनकर राज कर रहे हैं. मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ-2 में अधीरा नामक विलेन बनकर संजय दत्त ने विलेन की दुनिया में अपनी बड़ी छाप छोड़ी है. ऐसे में संजय दत्त अब शाहरुख खान की फिल्म जवान और साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो में खतरनाक विलेन के रोल में दिखने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : Zim Afro T10 : संजय दत्त ने क्रिकेट जगत में किया डेब्यू, इस टीम के बने को-ओनर

मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स अपने अभिनय के साथ-साथ साइड बिजनेस के लिए भी जाने जाते हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स हैं, जिनके खुद के रेस्टोरेंट और होटल के साथ-साथ कई साइड बिजनेस हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड के संजू यानि संजय दत्त फिल्मों से अलग अपने साइड बिजनेस के चलते चर्चा में आ गये हैं. संजय दत्त ने एक शराब कंपनी में इंवेस्ट कर नया ब्रांड लॉन्च किया है.

संजय दत्त ने एल्कोहल और बेवरेज स्टार्टअप Cartel & Bros से हाथ मिलाया है. संजय दत्त ने इस कंपनी के साथ मिलकर द ग्लेवॉक नामक स्कॉच व्हिस्की ब्रांड को लॉन्च किया है.

गौरतलब है कि एल्कोहल कंपनी द ग्लेनवॉक भारत में अपने शराब ब्रांड्स के निर्यात और उसके रिटेल ब्रिकी का प्लान कर रही है. कंपनी ने लिविंग लीक्वड्स के सैनी और ड्रिंक बार एकडेमी के जे एस मेरानी समेत मोर्गन बेवरेज कंपनी से भी हाथ मिलाया है.

वहीं, भारत में शराब की मार्केट बढ़ती जा रही है और संजय दत्त को लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर ने बिल्कुल सही समय पर इस कारोबार में हाथ डाला है. स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत साल 2022 में स्कॉच व्हिस्की मार्किट के निर्यात में फ्रांस से बहुत आगे निकल चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस कारोबार में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

संजय दत्त का वर्कफ्रंट

संजय दत्त अब फिल्मों में बतौर एक्टर नहीं बल्कि विलेन बनकर राज कर रहे हैं. मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ-2 में अधीरा नामक विलेन बनकर संजय दत्त ने विलेन की दुनिया में अपनी बड़ी छाप छोड़ी है. ऐसे में संजय दत्त अब शाहरुख खान की फिल्म जवान और साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो में खतरनाक विलेन के रोल में दिखने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : Zim Afro T10 : संजय दत्त ने क्रिकेट जगत में किया डेब्यू, इस टीम के बने को-ओनर

Last Updated : Jun 26, 2023, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.