ETV Bharat / entertainment

Sania Mirza : बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन को ​​सानिया मिर्जा ने गिफ्ट किया जूता, कीमत जान बोल पड़ेंगे OMG! - एमसी स्टेन को ​​सानिया मिर्जा गिफ्ट जूता

देश की पूर्व टेनिस स्टार प्लेयर सानिया मिर्जा ने बिग बॉस सीजन 16 के विनर एमसी स्टेन के जूता गिफ्ट किया है. जूते की कीमत जानें यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 3:46 PM IST

मुंबई: देश के रैपर एमसी स्टेन की किस्मत बिग बॉस के सीजन 16 का ताज पहनने के बाद से और भी चमचमाहट भरी हो गई है. देश भर से बधाई मिलने के बाद अब रैपर को 'आपा' और देश की पूर्व टेनिस स्टार प्लेयर ने एम सी स्टेन को खूबसूरत और कीमती जूता गिफ्ट किया है. जूते की कीमत लगभग 91 हजार रुपये है. हाल ही में सानिया ने एमसी स्टेन को गिफ्ट स्वरुप जूता देकर रैपर का दिन बना दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रैपर ने सानिया को धन्यवाद दिया है.

Sania Mirza gifts to mc stain
एमसी स्टेन का इंस्टाग्राम पोस्ट

बता दें कि गिफ्ट में 91 हजार रुपये की कीमत वाले काले नाइक के जूता के साथ 30 हजार रुपये का बालेंसीगा धूप का चश्मा भी शामिल है. रैपर ने इंस्टाग्राम पर अपना आभार व्यक्त किया और साथ ही में गिफ्ट की एक तस्वीर भी पोस्ट की. रैपर ने धन्यवाद देते हुए कैप्शन में लिखा 'आपा' (उर्दू में बड़ी बहन को आपा कहा जाता है) तेरा घर जाएगा इसमें' धन्यवाद. सानिया और एमसी काफी अच्छे फ्रेंड बन गए हैं. इसी क्रम में हाल ही में बिग बॉस 16 शो की समापन के बाद फिल्म मेकर फराह खान की बिग बॉस पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई और दोनों तब से ही काफी अच्छे फ्रेंड बन गए. इसी क्रम में स्टेन ने हैदराबाद में सानिया के रिटायरमेंट मैच में परफॉर्म भी किया था.

आगे बता दें कि महंगे गिफ्ट्स के लिए सानिया को धन्यवाद देते हुए स्टेन ने सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट शेयर किया फैंस पोस्ट की ओर अट्रैक्ट हो गए और जमकर कमेंट्स किए. इस बीच रैपर एमसी स्टेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्तमान में वह अपने शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और लगातार कई जगहों पर दौरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Who is MC Stan : 80K का जूता, डेढ़ करोड़ का नेकपीस, इतनी है अल्ताफ शेख से MC स्टेन बने बिग बॉस 16 के विनर की Net Worth

मुंबई: देश के रैपर एमसी स्टेन की किस्मत बिग बॉस के सीजन 16 का ताज पहनने के बाद से और भी चमचमाहट भरी हो गई है. देश भर से बधाई मिलने के बाद अब रैपर को 'आपा' और देश की पूर्व टेनिस स्टार प्लेयर ने एम सी स्टेन को खूबसूरत और कीमती जूता गिफ्ट किया है. जूते की कीमत लगभग 91 हजार रुपये है. हाल ही में सानिया ने एमसी स्टेन को गिफ्ट स्वरुप जूता देकर रैपर का दिन बना दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रैपर ने सानिया को धन्यवाद दिया है.

Sania Mirza gifts to mc stain
एमसी स्टेन का इंस्टाग्राम पोस्ट

बता दें कि गिफ्ट में 91 हजार रुपये की कीमत वाले काले नाइक के जूता के साथ 30 हजार रुपये का बालेंसीगा धूप का चश्मा भी शामिल है. रैपर ने इंस्टाग्राम पर अपना आभार व्यक्त किया और साथ ही में गिफ्ट की एक तस्वीर भी पोस्ट की. रैपर ने धन्यवाद देते हुए कैप्शन में लिखा 'आपा' (उर्दू में बड़ी बहन को आपा कहा जाता है) तेरा घर जाएगा इसमें' धन्यवाद. सानिया और एमसी काफी अच्छे फ्रेंड बन गए हैं. इसी क्रम में हाल ही में बिग बॉस 16 शो की समापन के बाद फिल्म मेकर फराह खान की बिग बॉस पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई और दोनों तब से ही काफी अच्छे फ्रेंड बन गए. इसी क्रम में स्टेन ने हैदराबाद में सानिया के रिटायरमेंट मैच में परफॉर्म भी किया था.

आगे बता दें कि महंगे गिफ्ट्स के लिए सानिया को धन्यवाद देते हुए स्टेन ने सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट शेयर किया फैंस पोस्ट की ओर अट्रैक्ट हो गए और जमकर कमेंट्स किए. इस बीच रैपर एमसी स्टेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्तमान में वह अपने शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और लगातार कई जगहों पर दौरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Who is MC Stan : 80K का जूता, डेढ़ करोड़ का नेकपीस, इतनी है अल्ताफ शेख से MC स्टेन बने बिग बॉस 16 के विनर की Net Worth

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.