ETV Bharat / entertainment

SRK : शाहरुख खान के डायलॉग, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले' पर समीर वानखेड़े का रिएक्शन, बोले- मैं किसी से नहीं डरता - शाहरुख खान समीर वानखेड़े

SRK Vs Sameer : शाहरुख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर में बोला गया डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब इस बीच समीर वानखेड़े का ट्वीट आया है, जिसे शाहरुख खान के इस डायलॉग का करारा जवाब बताया जा रहा है.

Sameer Wankhede
शाहरुख खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 2:23 PM IST

हैदराबाद : 'बेटे को हाथ लगाने से पहले...बाप से बात कर' यह डायलॉग है, शाहरुख खान की मोस्ट बज फिल्म 'जवान' का. बीती 31 अगस्त को रिलीज हुए ट्रेलर में जब दर्शकों ने इस डायलॉग को सुना तो उन्होंने इसे उस ड्रग्स केस से जोड़ दिया, जिसमें पूर्व एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था. इस मामले में आर्यन खान को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में आम कैदियों की तरह 20 दिन काटे थे. अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह डायलॉग इतना वायरल हो गया है कि खुद समीर वानखेड़े का इस पर एक पोस्ट सामने आ गया है. अब समीर वानखेड़े के इस X पोस्ट (पहले ट्विटर) को शाहरुख खान के मुंह पर करारा तमाचा बताया जा रहा है.

समीर वानखेडे़ बनाम शाहरुख खान

पूर्व एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, 'मैंने आग चाटी है, हर उस पुल की राख में डांस किया है, जिसे मैंने कभी जलाया है, मुझे आपसे और किसी से कोई डर नहीं है'. दरअसल, समीर ने निकोल नियोन्स का यह विचार शेयर किया है. अब सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और नेटिजन्स इसे शाहरुख खान के मुंह पर जोरदार तमाचा बता रहे हैं.

  • I have licked the fire and danced in the ashes of every bridge I ever burned. I fear no hell
    from you.
    -Nicole Lyons
    A quote that always inspires me !@ABPNews @news24tvchannel @RoflGandhi_

    — Sameer Wankhede (@swankhede_IRS) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब शाहरुख ने की थी समीर वानखेड़े से विनती

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े को उस वक्त व्हाइट्स पर एक मैसेज भेजा, जब किंग खान के बेटे आर्यन खान मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में 10 दिन काट चुके थे. शाहरुख ने अपने मैसेज मे लिखा था, आप एक नेक इंसान हैं, आपसे आशा करता हूं कि आप मेरे बेटे के प्रति ईमानदार रहेंगे, मेरा बेटा एक इंसान के रूप में टूट सकता है, बतौर पिता मैं आपसे विनती कर सकता हूं, मुझे आपकी अच्छाई पर भरोसा है, आप जो करेंगे लॉयल होकर करेंगे'.

हैदराबाद : 'बेटे को हाथ लगाने से पहले...बाप से बात कर' यह डायलॉग है, शाहरुख खान की मोस्ट बज फिल्म 'जवान' का. बीती 31 अगस्त को रिलीज हुए ट्रेलर में जब दर्शकों ने इस डायलॉग को सुना तो उन्होंने इसे उस ड्रग्स केस से जोड़ दिया, जिसमें पूर्व एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था. इस मामले में आर्यन खान को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में आम कैदियों की तरह 20 दिन काटे थे. अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह डायलॉग इतना वायरल हो गया है कि खुद समीर वानखेड़े का इस पर एक पोस्ट सामने आ गया है. अब समीर वानखेड़े के इस X पोस्ट (पहले ट्विटर) को शाहरुख खान के मुंह पर करारा तमाचा बताया जा रहा है.

समीर वानखेडे़ बनाम शाहरुख खान

पूर्व एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, 'मैंने आग चाटी है, हर उस पुल की राख में डांस किया है, जिसे मैंने कभी जलाया है, मुझे आपसे और किसी से कोई डर नहीं है'. दरअसल, समीर ने निकोल नियोन्स का यह विचार शेयर किया है. अब सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और नेटिजन्स इसे शाहरुख खान के मुंह पर जोरदार तमाचा बता रहे हैं.

  • I have licked the fire and danced in the ashes of every bridge I ever burned. I fear no hell
    from you.
    -Nicole Lyons
    A quote that always inspires me !@ABPNews @news24tvchannel @RoflGandhi_

    — Sameer Wankhede (@swankhede_IRS) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब शाहरुख ने की थी समीर वानखेड़े से विनती

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े को उस वक्त व्हाइट्स पर एक मैसेज भेजा, जब किंग खान के बेटे आर्यन खान मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में 10 दिन काट चुके थे. शाहरुख ने अपने मैसेज मे लिखा था, आप एक नेक इंसान हैं, आपसे आशा करता हूं कि आप मेरे बेटे के प्रति ईमानदार रहेंगे, मेरा बेटा एक इंसान के रूप में टूट सकता है, बतौर पिता मैं आपसे विनती कर सकता हूं, मुझे आपकी अच्छाई पर भरोसा है, आप जो करेंगे लॉयल होकर करेंगे'.

Last Updated : Sep 1, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.