ETV Bharat / entertainment

Salman-Vicky : सलमान खान ने लगाया विक्की कौशल को गले, धक्का देने वाले वायरल वीडियो पर ये बोले एक्टर - Salman khan video

Salman-Vicky Viral Video : सलमान खान और विक्की कौशल का एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्या आपने देखा अभी तक?

Salman-Vicky
सलमान खान और विक्की कौशल
author img

By

Published : May 27, 2023, 9:13 AM IST

Updated : May 27, 2023, 10:01 AM IST

मुंबई : सोशल मीडिया पर सलमान खान और विक्की कौशल के अबू धाबी में आईफा 2023 से आए वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया हुआ है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान खान इवेंट में आ रहे होते हैं और उनके सामने विक्की कौशल अपने फैंस संग सेल्फी ले रहे होते हैं. जब सलमान एक्टर विक्की के नजदीक आते हैं, तो भाईजान की सिक्योरिटी विक्की को साइड कर देती है. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इसके बाद विक्की कौशल की सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली गई. अब सलमान खान ने उन सभी ट्रोलर्स को उसी भाषा में जवाब दिया है, जिस भाषा में यह वीडियो वायरल हुआ था. आईफा 2023 से आए एक और वीडियो में सलमान खान खुद विक्की के पास जाकर उन्हें गले लगाते दिख रहें.

  • #WATCH | Abu Dhabi, UAE: There is unnecessary chatter about many things. Things are not actually as they seem sometimes in the video. There is no point in talking about that: Actor Vicky Kaushal reacts to viral video showing him being pushed aside by Actor Salman Khan's… pic.twitter.com/xfXOYNGujZ

    — ANI (@ANI) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईफा से सामने आए दूसरे वीडियो में आईफा की स्टेज पर सलमान खान खुद विक्की कौशल के पास जाकर उन्हें गले लगाते हैं और उन सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कर देते हैं. सलमान और विक्की को यहां सूट में डैशिंग में लुक में देखा जा रहा है.

वहीं, वायरल हो रहे वीडियो पर विक्की कौशल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, जैसा दिखता है वैसा होता नहीं है, सोशल मीडिया पर लोग बातें बना देते हैं और जिनका काम बोलना होता है, वो चैटर जैसा माहौल क्रिएट करते हैं.

बता दें, सलमान खान अब अबू धाबी से मुंबई लौट आए हैं. सलमान खान ने आईफा के दौरान यहां अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग भी पूरी कर ली है. यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Salman Khan: 'मेरे दिन गए अब, 20 साल पहले आते', इस विदेशी हसीना के शादी के प्रपोजल पर बोले सलमान खान

मुंबई : सोशल मीडिया पर सलमान खान और विक्की कौशल के अबू धाबी में आईफा 2023 से आए वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया हुआ है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान खान इवेंट में आ रहे होते हैं और उनके सामने विक्की कौशल अपने फैंस संग सेल्फी ले रहे होते हैं. जब सलमान एक्टर विक्की के नजदीक आते हैं, तो भाईजान की सिक्योरिटी विक्की को साइड कर देती है. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इसके बाद विक्की कौशल की सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली गई. अब सलमान खान ने उन सभी ट्रोलर्स को उसी भाषा में जवाब दिया है, जिस भाषा में यह वीडियो वायरल हुआ था. आईफा 2023 से आए एक और वीडियो में सलमान खान खुद विक्की के पास जाकर उन्हें गले लगाते दिख रहें.

  • #WATCH | Abu Dhabi, UAE: There is unnecessary chatter about many things. Things are not actually as they seem sometimes in the video. There is no point in talking about that: Actor Vicky Kaushal reacts to viral video showing him being pushed aside by Actor Salman Khan's… pic.twitter.com/xfXOYNGujZ

    — ANI (@ANI) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईफा से सामने आए दूसरे वीडियो में आईफा की स्टेज पर सलमान खान खुद विक्की कौशल के पास जाकर उन्हें गले लगाते हैं और उन सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कर देते हैं. सलमान और विक्की को यहां सूट में डैशिंग में लुक में देखा जा रहा है.

वहीं, वायरल हो रहे वीडियो पर विक्की कौशल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, जैसा दिखता है वैसा होता नहीं है, सोशल मीडिया पर लोग बातें बना देते हैं और जिनका काम बोलना होता है, वो चैटर जैसा माहौल क्रिएट करते हैं.

बता दें, सलमान खान अब अबू धाबी से मुंबई लौट आए हैं. सलमान खान ने आईफा के दौरान यहां अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग भी पूरी कर ली है. यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Salman Khan: 'मेरे दिन गए अब, 20 साल पहले आते', इस विदेशी हसीना के शादी के प्रपोजल पर बोले सलमान खान

Last Updated : May 27, 2023, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.