हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानि सलमान खान ने 26 अगस्त को हिंदी सिनेमा में अपने 34 साल पूरे कर लिए हैं. सलमान खान ने इस बात की जानकारी खुद एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को दी है. इस वीडियो में सलमान खान का बड़े बालों वाला लुक दिख रहा है. सलमान ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी और आज तक वह दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं.
ऐसे में सिनेमा में सफलता के 34 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर कर सलमान खान ने लिखा है, '34 साल पहले भी था और 34 साल बाद भी हूं, मेरी जिंदगी की सफर कहीं ओर से नहीं बल्कि अब और यहां इन शब्दों शुरु हुआ है, मेरे बना रहने के लिए धन्यवाद, तब भी और आज भी बने रहने के लिए धन्यवाद, इसकी में प्रशंसा करता हूं, सलमान खान'. साथ ही लिखा है, किसा का भाई...किसी की जान'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसी के साथ सलमान खान ने अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का नाम 'किसी का भाई...किसी की जान' बताकर सब क्लिकर कर दिया है. पहले इस फिल्म का 'कभी ईद कभी दिवाली' और फिर 'भाईजान' अब सलमान ने फिल्म से अपना लुक रिवील करते हुए फैंस के सामने फिल्म के टाइटल को लेकर सब साफ कर दिया है.
वीडियो में जो सलमान खान का लुक दिख रहा है, वो उनकी अगली फिल्म 'किसी का भाई..किसी की जान' का है. सलमान ने हाल ही में इस फिल्म के शूट लोकेशन लेग लद्दाख से एक तस्वीर साझा की थी. बता दें सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक हिट फिल्म दी है.
एक्टर ने साल 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' की सफलता ने सलमान खान को हिंदी सिनेमा में आगे बढ़ने का प्लेटफॉर्म दिया था. इसके बाद सलमान खान ने एक से एक हिट फिल्म देकर बॉलीवुड पर राज करना शुरू कर दिया. सलमान आज बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर हैं.
इसके अलावा सलमान खान का खुद का प्रोडक्शन हाउस, SKF है. वहीं, सलमान मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. अब सलमान खान की झोली में फिल्म 'टाइगर-3' और शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में कैमियो करते नजरे आएंगे.
ये भी पढ़ें : Cobra Trailer Release, कोबरा का ट्रेलर रिलीज, साउथ एक्टर विक्रम के दिखे कई धांसू अवतार