हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खान ने बीती रात (सोमवार) को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने 'भाई' के बर्थडे के इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए खास और ग्रैंड पार्टी रखी थी, जिसमें तमाम फिल्मी सितारों का मेला लगा रहा. 'भाई' के बर्थडे में बॉलीवुड स्टार्स खूब सज-धजकर पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. वहीं, इस पार्टी की एक खास बात भी रही. दरअसल, सलमान की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान ने भी शानदार एंट्री कर सलमान को गले लगाकर बर्थडे पर खूब बधाई दी. बताया जा रहा है कि शाहरुख ने सलमान की बर्थडे पार्टी में पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया था. अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की इस 'करण-अर्जुन' की जोड़ी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
ऑल ब्लैक लुक में थे सलमान
सलमान खान ने अपने बर्थडे पर ऑल ब्लैक लुक लिया था. उन्होंने लेदर की काली पैंट पर ब्लैक टी-शर्ट कैरी की थी. सलमान बर्थडे पर अपने पूरे रौबदार अंदाज में दिखे और पार्टी में आने वाले सभी स्टार्स का उन्हें दिल से वेलकम किया.
'पठान' शाहरुख ने भी बांधा समा
इस दौरान शाहरुख खान भी ब्लैक रंग की टीशर्ट पहन 'भाईजान' के बर्थडे में पहुंचे थे. इस दौरान बॉलीवुड के दोनों ही सुपरस्टार पर अपने फुल स्वैग में देखे गए. शाहरुख ने सलमान खान को गले लगाकर जन्मदिन की ढेरों बधाई दी और फिर सलमान ने कार में बैठाकर उन्हें विदा किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
सलमान के बर्थडे पर सितारों का लगा मेला
बता दें, सलमान खान का बर्थडे इस बार उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर मना था. गौरतलब है कि सलमान खान हमेशा अपना जन्मदिन पनवेल के फार्म हाउस में मनाते आ रहे हैं. शायद ही आपको याद हो कि सलमान के 56वें बर्थडे से एक दिन पहले पनवेल फॉर्महाउस पर उन्हें सांप ने काट लिया था. शायद इसलिए यह पार्टी अर्पिता खान ने होस्ट की.
पार्टी में बड़े से लेकर छोटे कलाकारों ने शिरकत की थी. इसमें कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, तब्बू, यूलिया वंतूर, अरबाज खान, सोहेल खान, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा संग पहुंचे थे. वहीं. सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी यहां सलमान को बधाई देने पहुंची थीं.
ये भी पढे़ं : Salman' Secrets: 57 के हुए सलमान खान, 'भाईजान' के ये 15 सीक्रेट्स क्या आपको पता है?