मुंबई: दिवाली पर रिलीज हुई टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच फैंस के लिए एक और खुसखबरी है, दरअसल सलमान खान ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली किस्त टाइगर 4 की हिंट दी है. टाइगर के स्टार कलाकार सलमान खान और कैटरीना कैफ ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मौके पर बोलते हुए टाइगर 4 की हिंट दी.
-
#katrinakaif has all praises for her neighbor #ViratKohli𓃵 & @BeingSalmanKhan CONFIRMS #tiger4 !!!! So much in one single clip 😍😍 love how kk's favorite is #ViratKohli𓃵 !!! ❤️❤️❤️ #INDvsAUS pic.twitter.com/QicFQlFSWS
— sanghamitra 🇮🇳 (@sanghamitra_4) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#katrinakaif has all praises for her neighbor #ViratKohli𓃵 & @BeingSalmanKhan CONFIRMS #tiger4 !!!! So much in one single clip 😍😍 love how kk's favorite is #ViratKohli𓃵 !!! ❤️❤️❤️ #INDvsAUS pic.twitter.com/QicFQlFSWS
— sanghamitra 🇮🇳 (@sanghamitra_4) November 19, 2023#katrinakaif has all praises for her neighbor #ViratKohli𓃵 & @BeingSalmanKhan CONFIRMS #tiger4 !!!! So much in one single clip 😍😍 love how kk's favorite is #ViratKohli𓃵 !!! ❤️❤️❤️ #INDvsAUS pic.twitter.com/QicFQlFSWS
— sanghamitra 🇮🇳 (@sanghamitra_4) November 19, 2023
क्या टाइगर 4 बन रही है?
रविवार 19 नवंबर को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच में सलमान और कैटरीना टाइगर 3 का प्रमोशन और टीम इंडिया की हौसला अफजाई करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. जहां कैटरीना टाइगर 3 के बारे में बात कर रही थीं. तभी बातचीत के बीच में सलमान ने कुछ ऐसा कहा जिससे फैंस खुश हो गए. दरअसल उन्होंने टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली किस्त टाइगर 4 का ऐलान कर दिया.
कैटरीना ने की विराट की तारीफ
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कैटरीना कैफ इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ कर रही हैं. उन्होंने कहा,'विराट ने जब आरसीबी के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया था तब से लेकर अब उनकी जर्नी को देखें, इसके बाद सलमान ने बीच में कहा, 'और, आपने 'टाइगर 1' से लेकर 'टाइगर 3' भी देखी ना और वह भी 57 पर, अब 60 पर 'टाइगर 4' का इंतजार करें, कैटरीना ने हंसते हुए कहा.
बाद में, कैटरीना ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिलेशन की भी प्रशंसा की, 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे के लिए बहुत सपोर्टिव हैं. आप देख सकते हैं कि जब भी विराट खेल रहे होते हैं, तो अनुष्का के चेहरे पर खुशी होती है, जो कि काफी खूबसूरत है'. उन्होंने विराट के क्रिकेट के लिए डेडिकेशन की तारीफ की और साथ ही कहा कि वे काफी इंस्पिरेशनल है'.
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं कैटरीना अब अपनी अपकमिंग फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आने वाली है जिसमें वह विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.