ETV Bharat / entertainment

सायरा बानो ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, एक ही फ्रेम में आमिर खान-किरण राव संग हुईं कैद - न्यू ईयर 2024

Saira Banu With Aamir Khan : दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह फैमिली मेंबर्स आमिर खान-किरण राव के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं, यहां देखिए तस्वीरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 8:21 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इस बीच अभिनेत्री ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सुपरस्टार आमिर खान, उनकी मां जीनत और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ नया साल क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों के साथ ही सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर आमिर खान के लिए एक नोट लिखा और हर सुख-दुख में उनके साथ रहने के लिए आमिर का आभार व्यक्त किया.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने लंबा नोट भी लिखा 'कैलेंडर के प्रत्येक मोड़ के साथ, जीवन खुलता विस्तारित और विकसित होता रहता है. जैसे-जैसे साल बदलते हैं समय आगे बढ़ता है, एक नया दृष्टिकोण हमारे अस्तित्व में नई जान फूंक देता है और इस निरंतर परिवर्तन के बीच एक निरंतरता बनी हुई है. ऐसे में उन लोगों की उपस्थिति, जिन्होंने हमारे साथ हमारे जीवन की यात्रा में साथ निभाया है फैमिली मेंबर हैं.

अभिनेत्सारी ने आगे लिखा साहब और मेरे लिए आमिर हमेशा साथ रहे. आमिर आज भी दिलीप साहब और उनके द्वारा भारतीय सिनेमा में लाई गई हर चीज के प्रति गहरी प्रशंसा करते हैं. वहीं, साहब के मन में हमेशा आमिर की अभिनय प्रतिभा की सच्ची सराहना रही और वह कैसे किरदारों को पर्दे पर बखूबी जीवंत करते हैं इसकी अक्सर तारीफ की. व्यक्तिगत रूप से मैं हमेशा आमिर की कलात्मकता से प्रभावित हुई हूं, न केवल उनकी फिल्मों में बल्कि जिस तरह से उन्होंने साहब और मेरे जीवन में परिवार के सदस्य की भूमिका निभाई है.

उन्होंने आगे लिखा आमिर कठिन समय में मेरे साथ रहे हैं और मुझे याद है जब मैं दिलीप साहब की आत्मकथा 'द सब्सटेंस एंड द शैडो' तैयार कर रही थी तो उन्होंने हर संभव तरीके से कदम बढ़ाया और मदद के लिए हाथ बढ़ाया. ये ऐसे क्षण हैं जो आपको वास्तव में उस तरह के व्यक्ति की सराहना करने पर मजबूर करते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध और ग्लैमर से परे है. कल, मुझे आमिर, किरण और जीनत आपा (आमिर की मां) का अपने घर में स्वागत करते हुए खुशी हुई. नए साल की शुरुआत गर्मजोशी से भरी संगति और खुशनुमा बातचीत और दिलीप साहब के साथ यादों की गलियों में आनंददायक सैर के साथ करना अद्भुत रहा. यह वास्तव में बेहद खास समय था.

यह भी पढ़ें: बर्थ एनिवर्सरी पर 'शोमैन' को याद कर भावुक हुईं सायरा बानो, थ्रोबैक झलक संग बोलीं- शादी में राज कपूर ने टेक दिए थे घुटने...

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इस बीच अभिनेत्री ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सुपरस्टार आमिर खान, उनकी मां जीनत और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ नया साल क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों के साथ ही सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर आमिर खान के लिए एक नोट लिखा और हर सुख-दुख में उनके साथ रहने के लिए आमिर का आभार व्यक्त किया.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने लंबा नोट भी लिखा 'कैलेंडर के प्रत्येक मोड़ के साथ, जीवन खुलता विस्तारित और विकसित होता रहता है. जैसे-जैसे साल बदलते हैं समय आगे बढ़ता है, एक नया दृष्टिकोण हमारे अस्तित्व में नई जान फूंक देता है और इस निरंतर परिवर्तन के बीच एक निरंतरता बनी हुई है. ऐसे में उन लोगों की उपस्थिति, जिन्होंने हमारे साथ हमारे जीवन की यात्रा में साथ निभाया है फैमिली मेंबर हैं.

अभिनेत्सारी ने आगे लिखा साहब और मेरे लिए आमिर हमेशा साथ रहे. आमिर आज भी दिलीप साहब और उनके द्वारा भारतीय सिनेमा में लाई गई हर चीज के प्रति गहरी प्रशंसा करते हैं. वहीं, साहब के मन में हमेशा आमिर की अभिनय प्रतिभा की सच्ची सराहना रही और वह कैसे किरदारों को पर्दे पर बखूबी जीवंत करते हैं इसकी अक्सर तारीफ की. व्यक्तिगत रूप से मैं हमेशा आमिर की कलात्मकता से प्रभावित हुई हूं, न केवल उनकी फिल्मों में बल्कि जिस तरह से उन्होंने साहब और मेरे जीवन में परिवार के सदस्य की भूमिका निभाई है.

उन्होंने आगे लिखा आमिर कठिन समय में मेरे साथ रहे हैं और मुझे याद है जब मैं दिलीप साहब की आत्मकथा 'द सब्सटेंस एंड द शैडो' तैयार कर रही थी तो उन्होंने हर संभव तरीके से कदम बढ़ाया और मदद के लिए हाथ बढ़ाया. ये ऐसे क्षण हैं जो आपको वास्तव में उस तरह के व्यक्ति की सराहना करने पर मजबूर करते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध और ग्लैमर से परे है. कल, मुझे आमिर, किरण और जीनत आपा (आमिर की मां) का अपने घर में स्वागत करते हुए खुशी हुई. नए साल की शुरुआत गर्मजोशी से भरी संगति और खुशनुमा बातचीत और दिलीप साहब के साथ यादों की गलियों में आनंददायक सैर के साथ करना अद्भुत रहा. यह वास्तव में बेहद खास समय था.

यह भी पढ़ें: बर्थ एनिवर्सरी पर 'शोमैन' को याद कर भावुक हुईं सायरा बानो, थ्रोबैक झलक संग बोलीं- शादी में राज कपूर ने टेक दिए थे घुटने...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.