मुंबई: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान का कहना है कि जब निर्देशक सुजॉय घोष ने उन्हें द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के रूपांतरण की पेशकश की तो वह इस अवसर को छोड़ना नहीं चाहती थीं. वह जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना चाहती थीं. करीना अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म के लिए पहली बार घोष के साथ काम की है, जो कि कीगो हिगाशिनो द्वारा इसी नाम के बेस्टसेलिंग जापानी उपन्यास (2005) पर बेस्ड है.
41 वर्षीय एक्ट्रेस ने अहलावत और वर्मा को 'एक अलग दायरे के एक्टर' बताया. उन्होंने कहा कि दोनों के साथ काम करना उनके लिए एक अच्छा अनुभव रहा. मैं हर मोड़ पर अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करती हूं. जब सुजॉय ने मुझे फिल्म की पेशकश की और मुझे कलाकारों के बारे में बताया, तो मैंने झट से हां कह दिया. जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ काम करने से वास्तव में मुझमें बदलाव आया और मैंने अलग चीजें सीखी हैं. बता दें कि हिंदी वर्जन एक माता-पिता और उसकी बेटी के इर्दगिर्द घूमता है, जो एक अपराध करता है और एक पड़ोसी पुलिस जांच के बीच इसे कवर करने में उनकी मदद करता है.
करीना ने बताया कि उनके पति और एक्टर सैफ अली खान ने उन्हें अपने काम को लेकर सर्वश्रेष्ठ शॉट देने के लिए कहा. क्योंकि अहलावत और वर्मा शीर्ष फॉर्म में रहते हैं. उन्होंने कहा कि सीखने चाह रखने और भूखे एक्टर्स के लिए यह बहुत अच्छा समय है. उन्होंने कहा, "आज, शानदार लोग शानदार काम कर रहे हैं. अभिनेताओं को इसके बारे में खुला होना चाहिए और अलग-अलग चीजें करनी चाहिए, यह एक अद्भुत समय है. यह सभी के लिए सीखने की स्टेज है और हमें इसे प्रोत्साहित करना चाहिए.
दिसंबर या जनवरी में नेटफ्लिक्स पर 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' के रिलीज होने का इंतजार कर रहीं करीना ने कहा कि यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है और यह एक शानदार जर्नी भी रही है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि यह नेटफ्लिक्स पर आ रही है. वहीं, करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सितंबर से हंसल मेहता की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इसके साथ ही वह एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से मेहता की फिल्म का निर्माण भी करेंगी. फिलहाल एक्ट्रेस 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ आमिर खान हैं.
यह भी पढ़ें- Friendship Day 2022: शोले से लेकर छिछोरे तक देखिए फ्रेंडशिप पर बेस्ड ये शानदार फिल्में