हैदराबाद: फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही साईं पल्लवी स्टारर 'गार्गी' शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, राहत की बात है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. 'गार्गी' को गुरुवार को पहले प्रेस के सदस्यों की एक बड़ी संख्या में दिखाया गया था और सभी को अच्छी लगी. एक्ट्रेस की हालिया फिल्म 'विराट पर्व' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, ऐसे में अब सभी की नजरें 'गार्गी' पर टिकी हुई हैं.
बता दें कि फिल्म 'गार्गी' गौतम रामचंद्रन द्वारा लिखित और निर्देशित है. फिल्म में काली वेंकट, ऐश्वर्या लक्ष्मी, आर.एस. शिवाजी के साथ ही अन्य कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. ब्लैकी जिनी और माई लेफ्ट फुट बैनर द्वारा निर्देशित फिल्म तेलुगु में राणा दग्गुबाती द्वारा प्रस्तुत की गई है. 'गार्गी' 15 जुलाई को तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 7 जुलाई को रिलीज हुआ था. ट्रेलर में देखने को मिला कि उसके पिता, पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाते हैं और इसके बाद से एक्ट्रेस की जिंदगी बदल जाती है. वह मिलने की कोशिश करती है. लेकिन, पुलिस अधिकारी उसे समझाते हैं कि उसके पिता को पुलिस ने अवैध गतिविधियों की वजह से हिरासत में लिया है. पुलिस, साईं पल्लवी को शहर छोड़ने की सलाह देती है. दरअसल कहानी में सिस्टम के खिलाफ गार्गी की लड़ाई को दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें- Emergency First Look OUT: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लुक में दिखीं कंगना रनौत, देखें वीडियो