हैदराबाद : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद हाल ही में बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल के वेडिंग रिसेप्शन में नजर आए थे. यहां, सबा आजाद अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं और अब सबा ने फ्रंटफुट पर आकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. सबा ने एक यूजर के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर कर उसके के लिए, ‘फन, फ्री, हैप्पी, लकी… लव माय लव. प्यार हर जगह है, नफरत को अपनी आत्मा की अच्छाई को बर्बाद नहीं करने दें', लिखा है.
'मुझे अनफॉलो कर दें'
सबा आजाद ने यूजर के कमेंट का भी स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, 'आप छी, ईव, याक की तरह दिख रहे थे, जो कुछ भी आप समझते हैं… वहीं, मान लो'. ट्रोलर्स के इस घोर आपत्तिजनक कमेंट पर सबा ने तंज कसते हुए लिखा है, अगर आप पसंद नहीं करती हैं मुझे तो अनफॉलो कर दें.
सबा का लंबा नोट
सबा आजाद लिखती हैं, 'यह श्रुति हैं… जाहिर तौर पर, वह अपने प्यार से प्यार करती है, लेकिन वह भी नफरत के बाहर लाने के लिए मुझे फॉलो कर रही हैं, उनके जैसे कई लोग हैं, श्रुति की तरह मत बनो, मुझे अनफॉलो करने के लिए आप फ्री महसूस करें, संयोग से, श्रुति को अभी तक ब्लॉक बटन के बारे में नहीं जानती हैं. वे जल्द ही अच्छी तरह से परिचित हो जाएंगी'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ऋतिक संग शादी करेंगी सबा?
ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने अपने प्यार को जगजाहिर कर दिया है. दोनों को रेस्टोरेंट और स्टार पार्टी में अक्सर देखा जा रहा है. यहां तक कपल अपने वेकेशन की तस्वीरें भी साझा कर चुका है. वहीं, सबा का ऋतिक के घर आना-जाना भी है. मीडिया की मानें तो कपल शादी करने की फिराक में हैं.
ये भी पढे़ं : फराह खान समेत इन सेलेब्स ने दी गौरी खान को जन्मदिन की बधाई, फैंस भी हुए क्रेजी