हैदराबाद : बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्मों से कम और अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं. ऋतिक रोशन सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. पत्नी सुजैन खान से अलग होने के बाद ऋतिक ने सबा में अपना नया साथी ढूंढा. पहली बार ऋतिक और सबा मुंबई में रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर स्पॉट हुए थे और जब से कपल एक दूजे को डेट कर रहे हैं. पहले तो ऋतिक ने अपनी रिलेशनशिप पर कुछ नहीं बोला था, लेकिन अब ऋतिक ने सबा संग अपने प्यार को पब्लिकली जाहिर कर दिया है.
![Saba Azad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-07-2023/19118028-_thum.png)
सबा ने दिया ऋतिक को निकनेम
बता दें, ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपनी डेट इन्जॉय करने अर्जेंटीना गए हैं. यहां से सबा आजाद ने अपनी इंस्टास्टोरी पर तस्वीरें शेयर की है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. सामने आई तस्वीरों में ऋतिक और सबा बेहद खुश और खूबसूरत दिख रहे हैं.
वहीं, एक तस्वीर में स्टार बॉयफ्रेंड ऋतिक के लिए सबा आजाद ने 'हिप्पो हार्ट' लिखा है. यानि सबा प्यार से ऋतिक रोशन को हिप्पो हार्ट मानती हैं. एक तस्वीर में ऋतिक रोशन ब्लैक रंग की स्लीवलेस टी-शर्ट में दिख रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में कपल गर्म कपड़ों से ढका दिखा रहा है. दोनों वाकई में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं
फैंस लुटा रहे प्यार
कपल के फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, राम मिलाई जोड़ी '. एक और फैन लिखता है, आपकी जोड़ी अब पसंद आने लगी है. एक फैन ने अपने इस फेवरेट कपल से कहा है कि आप दोनों जल्दी ही शादी कर लो.