हैदराबाद : मनोरंजन की दुनिया में चारों ओर से तारीफ बटोर रही साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजमौली की मास्टरपीस फिल्म RRR की आंधी अभी तक बरकरार है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड 2023 अपने नाम कर चुकी फिल्म 'आरआरआर' पर फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने बड़ा बयान दे दिया है. राजामौली ने साफ कहा है कि 'आरआरआर बॉलीवुड फिल्म नहीं है'. चलिए जानते हैं उनके ऐसा कहने के पीछे की वजह क्या है?
ऐसा क्यों बोले राजामौली?
बता दें, 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड विनर सॉन्ग नाटू-नाटू को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि यह गाना इतनी बड़ी जीत के लायक नहीं था. इन लोगों का कहना है कि यह एक साधारण गाना है और इसे इतना बड़ा सम्मान मिलना नहीं चाहिए था. अब इस पर राजामौली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. राजामौली हाल ही में 'डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका' संग अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर बोल रहे थे.
-
Hahahaha..... Even South industry distances itself from Anti-hindu/Anti-national Gutter called Bollywood.
— Mahakaal (@Mahakaa61950519) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
SS Rajamouli on world stage... This is not a Bollywood move, this is Telgu movie from South India. 😂😂#BuycottBollywood pic.twitter.com/eUXEajNy7e
">Hahahaha..... Even South industry distances itself from Anti-hindu/Anti-national Gutter called Bollywood.
— Mahakaal (@Mahakaa61950519) January 14, 2023
SS Rajamouli on world stage... This is not a Bollywood move, this is Telgu movie from South India. 😂😂#BuycottBollywood pic.twitter.com/eUXEajNy7eHahahaha..... Even South industry distances itself from Anti-hindu/Anti-national Gutter called Bollywood.
— Mahakaal (@Mahakaa61950519) January 14, 2023
SS Rajamouli on world stage... This is not a Bollywood move, this is Telgu movie from South India. 😂😂#BuycottBollywood pic.twitter.com/eUXEajNy7e
बॉलीवुड फिल्म नहीं है RRR- राजामौली
राजामौली ने साफतौर पर कहा, 'आरआरआर बॉलीवुड फिल्म नहीं है, यह भारत के साउथ की एक तेलुगु फिल्म है, जहां से मैं आता हूं, मैं फिल्म कहानी को आगे ले जाने के लिए गाने का इस्तेमाल करता हूं, न कि फिल्म को रोकने के लिए म्यूजिक और डांस दिखाता हूं. अगर फिल्म खत्म होने के बाद आप ये कहें कि 3 घंटे कब निकल गए तो एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरे लिए काफी बड़ी सफलता है'.
'नाटू-नाटू' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट
गौरतलब है कि राजामौली की फिल्म के विजेता सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को 95वें अकादमी पुरस्कार (Oscars 2023) के लिए चुना गया है. इस पर फिल्म के लीड एक्टर राम चरण कह चुके हैं कि अगर फिल्म ऑस्कर अवार्ड जीतेगी, तो वह और जूनियर एनटीआर ऑस्कर के मंच पर नाटू-नाटू पर डांस करेंगे. बता दें, सॉन्ग नाटू-नाटू को मशहूर साउथ म्यूजिक कंपोजर एमएम किरावनी ने अपने संगीत से सजाया है और काल भैरव व राहुल सिप्लिगुंज ने इसे अपनी बेहतरीन आवाज दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बॉलीवुड बनाम साउथवुड मुद्दा फिर होगा ज्वलंत?
बॉलीवुड बीते कुछ सालों से वेंटिलेटर पर है और एक के बाद एक फ्लॉप होती फिल्मों से बॉलीवुड का फ्यूचर संकट में नजर आ रहा है. ऐसे में राजामौली का यह बयान भी एक बार फिर बॉलीवुड बनाम साउथवुड का मुद्दा गरमा सकता है. कहना गलत नहीं होगा कि राजामौली का यह बयान बॉलीवुड वालों के लिए बड़ी चुनौती बनने वाला है.
ये भी पढ़ें : Naatu Naatu Choreographer: 'मैं वॉशरूम में डेढ़ घंटे तक रोया', गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने पर बोले कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित