हैदराबाद : बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज होने के लिए बॉक्स ऑफिस के दरवाजे पर खड़ी है. फिल्म कल 28 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रीमियर हुआ था. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रीमियर पर बॉलीवुड के तमाम सितारे इसे देखने जुटे थे. सभी स्टार्स ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को सुपरहिट का टैग दे दिया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ओपनिंग डे पर बंपर कमाई करने वाली है. आइए डालते हैं एक नजर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन पर.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को ओपनिंग
मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने खुद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को डायरेक्ट किया है. इसलिए कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 12 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के नेशनल चेन्स में 30 हजार से ज्यादा एडवांस टिकटों की बुकिंग हुई है. वहीं, इस आधार पर कहा जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर 35 से 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
बता दें, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी वर्ल्डवाइड 2300 स्क्रीन मिली है और जिसमें भारत में 2000 और विदेशों में 300 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म का बजट तकरीबन 180 करोड़ रुपये जा रहा है और फिल्म को यू/अ सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म की लेंथ 2 घंटे 48 मिनट और 33 सेकंड है.
रणवीर-आलिया की 'गली बॉय' का बजट और कलेक्शन
बता दें, साल 2019 में पहली बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बतौर जोड़ी फिल्म गली बॉय में नजर आए थे. इस फिल्म को जोया अख्तर ने 85 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया था. रणवीर-आलिया की जोड़ी की पहली फिल्म गली बॉय ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब कहा जा रहा है कि रणवीर आलिया की जोड़ी की दूसरी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है.