मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स की एक अलग ही चमक होती है. ऐसे में कुछ एक्टर्स के बच्चे शर्मीले तो कुछ के नकचढ़े भी हैं. अक्सर ये स्टार किड्स पैपराजी की कैमरे में कैद हो जाते हैं. ऐसे में एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया के बच्चों का एक खूबसूरत और फैंस को बेहद पसंद आने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बात दरअसल संस्कार की हो रही है, जहां दोनों पैपराजी के साथ बेहद अच्छा व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. एक्टर्स के दोनों ही बेटों की जमकर तारीफ हो रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पैपराजी को देख बच्चों ने जोड़े हाथ: बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रितेश-जेनेलिया अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर स्पॉट वीडियो फैंस की पसंद क्यों बन गया यहां देखें. दरअसल जैसे ही रितेश और उनकी फैमिली बाहर निकली पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनमें से कुछ ने नमस्ते किया. इस पर रितेश और जेनेलिया के साथ ही उनके दोनों बेटों ने भी पैपराजी को बकायदा हाथ जोड़कर नमस्ते किया. पैपराजी के साथ ही एक्टर्स के फैंस भी दोनों की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
एयरपोर्ट पर स्पॉट जेनेलिया ने चश्में के साथ ट्रैकसूट तो रितेश ने भी जैकेट के साथ एक ट्रैकसूट पहन रखा था. दोनों बच्चे रेड और ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आए. वहीं, वायरल वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा वाह क्या संस्कार हैं तो एक अन्य ने लिखा इन बच्चों से अन्य स्टारकिड्स को सिखना चाहिए. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश और जेनेलिया की हालिया रिलीज मराठी फिल्म वेद की बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस रहा. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी प्यार दिया, जिसका सर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: लेटर्स, गुलाब और रोमांस...ऐसी रही है रितेश और जेनेलिया की लव स्टोरी