ETV Bharat / entertainment

KKR : शाहरुख खान की तारीफ से गदगद हुए रातों-रात IPL के 'पठान' बने रिंकू सिंह, एक्टर के 'झूमे जो रिंकू' ट्वीट पर यूं किया रिएक्ट - रिंकू सिंह और शाहरुख खान

IPL 16 : शाहरुख खान की टीम केकेआर ने आईपीएल के रोमाचंक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को चौंका देने वाली हार दी. गुजरात टाइटन्स की इस हार की वजह बने KKR के रिंकू सिंह, जिनके 5 गेंदों में 5 छक्कों से मिली अविश्वसनीय जीत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. खुद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की, जिस पर क्रिकेटर का रिएक्शन आया है.

Rinku Singh
शाहरुख खान
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 1:14 PM IST

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसका लुत्फ पूरी दुनिया उठाती है. आईपीएल अब अपने 16वें सीजन में हैं और इस सीजन का हर मैच का रोमांच दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रहा है. बीते रविवार (9 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया मुकाबला आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो चुका है. जब 5 गेंदों में 28 रन बनाने के लिए 5 छक्के जरूरी हो, तो जीत की उम्मीद लगभग खत्म लगती है, लेकिन यह करिश्मा एक ऐसे खिलाड़ी रिंकू सिंह ने कर दिखाया है, जिसका आज से पहले कोई नाम तक नहीं जानता था. बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख की टीम का यह धुंआधार बल्लेबाज रातों-रात क्रिकेट की दुनिया का 'पठान' बन गया है.

  • Shah Rukh sir yaaar 🥹♥️
    Love you sir & thank you for your constant support 🙏🏻 https://t.co/WYswjeFsvm

    — Rinkusingh (@rinkusingh235) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुहाना खान भी हुईं रिंकू की दिवानी

केकेआर को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाने वाला यह खिलाड़ी अब शाहरुख खान के दिल में बस गया है और शाहरुख ने इसे 'पठान' की पदवी दे दी है. इतना ही नहीं रिंकू सिंह के इन 5 छक्कों की दिवानी तो शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी हो गई हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड में चारों ओर अगर कोई नाम गूंज रहा है तो वो है रिंकू सिंह.

रिंकू ने शाहरुख का ऐसा किया शुक्रियादा

KKR टीम के मालिक शाहरुख खान की तारीफ से गदगद हुए रिंकू सिंह ने अब ट्विटर पर कमेंट कर शाहरुख की दिल से की गई तारीफ का तहदिल से शुक्रियादा किया है. रिंकू ने मालिक शाहरुख खान के 'झूमे जो रिंकू' वाले ट्वीट पर रीट्विट कर लिखा है, 'शाहरुख सर यारररर...लव यू सर और आपके इस लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद'.

ये भी पढे़ं : SRK Hails Rinku Singh : झूमे जो रिंकू...शाहरुख खान ने 'पठान' ट्विस्ट के साथ की रिंकू सिंह के जादूई छक्कों की तारीफ

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसका लुत्फ पूरी दुनिया उठाती है. आईपीएल अब अपने 16वें सीजन में हैं और इस सीजन का हर मैच का रोमांच दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रहा है. बीते रविवार (9 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया मुकाबला आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो चुका है. जब 5 गेंदों में 28 रन बनाने के लिए 5 छक्के जरूरी हो, तो जीत की उम्मीद लगभग खत्म लगती है, लेकिन यह करिश्मा एक ऐसे खिलाड़ी रिंकू सिंह ने कर दिखाया है, जिसका आज से पहले कोई नाम तक नहीं जानता था. बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख की टीम का यह धुंआधार बल्लेबाज रातों-रात क्रिकेट की दुनिया का 'पठान' बन गया है.

  • Shah Rukh sir yaaar 🥹♥️
    Love you sir & thank you for your constant support 🙏🏻 https://t.co/WYswjeFsvm

    — Rinkusingh (@rinkusingh235) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुहाना खान भी हुईं रिंकू की दिवानी

केकेआर को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाने वाला यह खिलाड़ी अब शाहरुख खान के दिल में बस गया है और शाहरुख ने इसे 'पठान' की पदवी दे दी है. इतना ही नहीं रिंकू सिंह के इन 5 छक्कों की दिवानी तो शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी हो गई हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड में चारों ओर अगर कोई नाम गूंज रहा है तो वो है रिंकू सिंह.

रिंकू ने शाहरुख का ऐसा किया शुक्रियादा

KKR टीम के मालिक शाहरुख खान की तारीफ से गदगद हुए रिंकू सिंह ने अब ट्विटर पर कमेंट कर शाहरुख की दिल से की गई तारीफ का तहदिल से शुक्रियादा किया है. रिंकू ने मालिक शाहरुख खान के 'झूमे जो रिंकू' वाले ट्वीट पर रीट्विट कर लिखा है, 'शाहरुख सर यारररर...लव यू सर और आपके इस लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद'.

ये भी पढे़ं : SRK Hails Rinku Singh : झूमे जो रिंकू...शाहरुख खान ने 'पठान' ट्विस्ट के साथ की रिंकू सिंह के जादूई छक्कों की तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.