मुंबई: एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा जिन्हें हाल ही में 'जवान' में देखा गया था, ने इंस्टाग्राम पर उन्हें मिल रहे प्यार के प्रति आभार व्यक्त किया. एक्ट्रेस ने 'जवान' में काम करने और शाहरुख की मां का किरदार निभाने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी लिखा. इसके साथ ही उन्होंने 'जवान' का जश्न मनाने के लिए फैंस को थैक्यू कहा. इसी के साथ रिद्धि ने शाहरुख खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया.
एटली द्वारा निर्देशित पैन-इंडियन फिल्म 'जवान' में अपने रोल के लिए रिद्धि डोगरा को बहुत प्यार और सराहना मिल रही है. उन्होंने फिल्म में शाहरुख खान की मां कावेरी अम्मा का रोल प्ले किया है. रिधि डोगरा ने हाल ही में एटली की फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान की दत्तक मां का रोल प्ले किया. उन्होंने खुद को मिली पहचान के लिए फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा,'इस प्यार से उन्हें लगातार अच्छा काम करने की इंसपीरेशन मिलती है. आगे उन्होंने कहा.'एक एक्ट्रेस के रुप में मैंने सोचा 'वाह, यह एटली की फिल्म है और मैं मां का किरदार निभा रही हूं और वह भी शाहरुख की मां का! क्या मैं पागल हूं?!' और मैंने इसे करने का फैसला किया.
उन्होंने आगे कहा, 'पूरे क्रू और सभी टीमों ने इस पर बहुत लगन और निस्वार्थ भाव से काम किया है, मैं इसकी कहानियां शुरू नहीं कर सकती. लेकिन आपके जश्न की कहानियां वही हैं जिनके लिए उन्होंने काम किया है और उन्हें होना ही चाहिए'. यह बहुत सारी कड़ी मेहनत का फल है, आपकी खुशी हमारी खुशी है. थैंक्यू यहां सिनेमा का जादू है.
रिधि डोगरा को विभिन्न टीवी शो में उनके काम के लिए जाना जाता है, जिनमें 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'लागी तुझसे लगन', 'वो अपना सा' 'द मैरिड वुमन' और 'असुर' जैसी वेब सीरीज शामिल हैं. वह 'नच बलिए 6' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6' जैसे रियलिटी टीवी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं.