मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. खासकर कुछ दिन पहले रिलीज हुए इसके प्री-टीजर के बाद से फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही है. जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुई है फैंस इसके हर एक अपडेट के बारे में इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब आपको रणबीर का अग्रेसिव लुक देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि एनिमल की रिलीज डेट को फिलहाल के लिए टाल दिया है.
-
#Xclusiv… ‘ANIMAL’ NOT ARRIVING ON INDEPENDENCE DAY WEEKEND… #Animal - starring #RanbirKapoor and directed by #SandeepReddyVanga - *won’t* release on 11 Aug 2023… Yes, the film has been postponed… A new release date will be announced in the coming days. #BhushanKumar pic.twitter.com/H55HDfvWxr
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Xclusiv… ‘ANIMAL’ NOT ARRIVING ON INDEPENDENCE DAY WEEKEND… #Animal - starring #RanbirKapoor and directed by #SandeepReddyVanga - *won’t* release on 11 Aug 2023… Yes, the film has been postponed… A new release date will be announced in the coming days. #BhushanKumar pic.twitter.com/H55HDfvWxr
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2023#Xclusiv… ‘ANIMAL’ NOT ARRIVING ON INDEPENDENCE DAY WEEKEND… #Animal - starring #RanbirKapoor and directed by #SandeepReddyVanga - *won’t* release on 11 Aug 2023… Yes, the film has been postponed… A new release date will be announced in the coming days. #BhushanKumar pic.twitter.com/H55HDfvWxr
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल को अब तय की तारीख पर रिलीज नहीं किया जाएगा. दरअसल यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब रिलीज फिलहाल के लिए टाल दी गई है, क्योंकि इसी दिन अक्षय कुमार की ओएमजी और सनी देओल की गदर 2 भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी वजह से एनिमल के मेकर्स ने डिसाइड किया है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढाया जाएगा. नई रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही इसका अनाउंसमेंट की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म के प्री टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर इस एक्शन-थ्रिलर में अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं इसमें एक्टर का अग्रेसिव लुक देखने को मिलेगा. एनिमल की शूटिंग इस साल अप्रैल में हिमाचल प्रदेश के मनाली में शुरू हुई. रिलीज टालने का एक कारण इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी होना भी बताया जा रहा है. एनिमल एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, इसके पहले उन्होंने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अभिनीत कबीर सिंह (2019) बनाई थी जिसके बाद उनकी यह दूसरी फिल्म है.