मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेस रवीना टंडन और सुष्मिता सेन बॉलीवुड का एक बड़ा और सफल चेहरा हैं. अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' को लेकर रवीना टंडन बेहद एक्साइटेड हैं और प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सुष्मिता सेन की सुपरहिट वेब सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्हें आर्या के लिए अप्रोच किया गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सीरीज को ना क्यों कह दिया.
एक्ट्रेस रवीना टंडन कर्म पर बेस्ड अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' को लेकर एक्टिव रहती हैं और अक्सर उससे जुड़े पोस्ट भी शएयर करती रहती हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कर्मा कॉलिंग को स्टूडियो द्वारा हरी झंडी दिखाने के लिए लगभग 10 वर्षों तक लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें पहली बार यह शो ऑफर किया गया था तो वह इसमें काम नहीं कर सकती थीं.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि 'मैंने 10 साल पहले इस शो के लिए हां कहा था. लेकिन किसी तरह और कहीं न कहीं कोई दिक्कत आ ही जा रही थी. जब निर्देशक रुचि नारायण ने स्टार टीवी पर अपने पहले शो के लिए रवीना से संपर्क किया तो रवीना ने उन्हें समझाया लंबे शूट के लिए समय नहीं निकाल पाएंगी, क्योंकि उनका बेटा रणबीर थडानी काफी छोटा है. 'कर्मा कॉलिंग' सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज के साथ एक्ट्रेस फिर से फैंस के दिलों पर जादू चलाने को तैयार हैं. इंद्राणी कोठारी की लाइफ पर बेस्ड सीरीज में रवीना के साथ लीड रोल में वरुण सूद हैं.