मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर दर्शक और फैंस काफी एक्साइटेड हैं. उधर, लीग के ग्रैंड ओपनिंग के लिए मंच भी सज चुका है. इस खास मौके पर टिनसेल टाउन की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 31 मार्च को अहमदाबाद (गुजरात) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना परफॉर्मेंस देगीं. रश्मिका के अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी इस सेरेमनी में शिरकत करेंगे.
फैंस के साथ न्यूज शेयर करते हुए रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'एक चमकदार और अविस्मरणीय शाम के लिए तैयार हो जाइए. रश्मिका मंदाना TATAIPL ओपनिंग सेरेमनी के दौरान दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम - नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाइव परफॉर्म करेंगी.'
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रिहर्सल का एक वीडियो पोस्ट किया. उस वीडियो में रश्मिका ने कहा, 'मैं हमेशा एक मैच देखना चाहती थी. लेकिन मुझे कभी मौका नहीं मिला. और आज मैं ओपनिंग सेरेमनी के लिए परफॉर्म कर रही हूं.' इस दौरान जब रश्मिका से उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'धोनी सर और विराट सर'. रश्मिका अगली बार संदीप रेड्डी भांगा की 'एनीमल' में रणबीर कपूर के साथ नज़र आएंगी.
आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल के चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच कड़े मुकाबले के साथ होगा. बता दें कि यह मैच 12 स्थानों पर खेला जाएगा, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को पहला मैच खेला जाएगा और टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में उसी स्थान पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2023 Opening Ceremony : अहमदाबाद स्टेडियम में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, सितारों से सजेगी महफिल