हैदराबाद : साउथ फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इतनी बड़ी स्टार होने के बाद भी अपनी पुरानी सहेलियों को नहीं भूली हैं. दरअसल, रश्मिका हाल ही में अपनी एक सहेली की शादी में पहुंचीं और वहां से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इसस पहले भी रश्मिका मंदाना अपनी एक और पुरानी सहेली का शादी में गईं और वहां से भी एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. रश्मिका अपनी फ्रेंड की शादी में कोई स्टार नहीं बल्कि सिंपल साउथ लुक में एंट्री करती हैं.
रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपनी सहेली की शादी को जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है. ये तस्वीरें वाकई में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में रश्मिका अपनी सहेली और उसके पति के बीच खड़ी होकर पोज देती दिख रही हैं.
इतना ही नहीं इन तस्वीरों में रश्मिका की किलर स्माइल भी साफ नजर आ रही हैं. रश्मिका ने सहेली की शादी में साउथ सिल्क साड़ी पहनकर पहुंची थीं. रश्मिका ने कुल मिलाकर फ्रेंड की शादी में साउथ लुक धारण किया हुआ है.
इन तस्वीरों को शेयर कर रश्मिका ने लिखा है, जिस दिन से तुम मिले हो...बस दोस्त बन गये..और फिर तुमने डेट करना शुरू कर दिया...फिर मुझे बताया कि तुम शादी करने जा रहे हो..यह सब हुआ...
..मेरी आंखों के सामने कितनी खूबसूरत सफर आज पूरा हुआ...व्यक्तिगत तौर पर मैं तुम दोनों को बहुत प्यार करती हूं...तुम्हारा होना मेरी जिंदगी में बहुत अहमियत रखता है..मैं तह दिल से आप दोनों के लिए शांति और आनंद की कामना करती हूं..मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती थी कि आपको एक-दूसरे में घर मिल गया है'.
बता दें, रश्मिका 25 मई की रात को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं. बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो बता दें रश्मिका को साल 2021 के अंत में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' में देखा गया था.
वहीं, अब रश्मिका बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'मिशन मजनू' और 'गुडबॉय' से अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं.
ये भी पढे़ं : करण जौहर की पार्टी में रश्मिका मंदाना से जाह्नवी कपूर समेत इन फीमेल सेलेब्स ने बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें