हैदराबाद: बॉलवुड का न्यूलीवेड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाला है. इस साल बीती 27 जून को कपल ने एक तस्वीर के जरिए बताया था कि उनकी जिंदगी में एक नन्हा मेहमान आने वाला है. कपल ने यह खुशखबरी शादी (14 अप्रैल 2022) के ढाई महीने बाद दी थी. अब बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सिंपल शादी को लेकर तारीफ के पुल बांधे हैं.
बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस साल 14 अप्रैल को करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों के बीच बहुत ही सिंपल तरीके से शादी रचाई थी. रणबीर और आलिया ने शादी का रिसेप्शन भी नहीं, क्योंकि इसमें कोरानावायरस की वजह से देरी हो गई थी. यह शादी रणबीर कपूर के बांद्रा वाले घर में हुई थी. अब एक्टर रणवीर सिंह ने कपल की इस खूबसूरत शादी की जमकर तारीफ की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रणवीर सिंह ने कहा है कि यह बहुत छोटी, निजी और मस्त शादी थी, जब खाने की बात आई तो उन्होंने खूब पैसा बचाया, मेरे सिंधी पिता भी इस शादी से बेहद खुश हैं और उन्होंने इसकी तारीफ की'. बता दें, रणवीर ने हाल ही में एक इवेंट में यह बातें कही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, रणवीर सिंह को फिल्मफेयर अवार्ड्स 2022 में फिल्म '83' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. वहीं, कृति सेनन ने फिल्म 'मिमी' से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है. इस समारोह में बेस्ट फिल्म का अवार्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'शेरशाह' को गया है.
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी झोली में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' है, जिसमें उनके साथ साउथ फिल्म एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी. पिछली बार रणवीर सिंह को फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
ये भी पढे़ं : Filmfare Awards 2022, बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट