हैदराबाद : बॉलीवुड की 'मर्दानी' रानी मुखर्जी 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक हैं. रानी खूबसूरती में भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं रही हैं. रानी मुखर्जी एक्टिंग के मामले में 90 के दशक की एक्ट्रेस से आगे रही हैं. यही वजह है कि वह चार बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अपनी एक्टिंग के दम पर ही जीती हैं. दरअसल, रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 45वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. इस खास मौके पर रानी के काम के बारे में चर्चा करना तो बनता है. रानी के बारे में कुछ अनसुनी बातों को जानेंगे तो उनके बारे में पता चलेगा.
रानी ने अपने फिल्म डायरेक्टर पिता राम मुखर्जी के निर्देशन में बनी बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' (1996) से अभिनय की शुरुआत की थी. इसी फिल्म के हिंदी वर्जन 'राजा की आएगी बारात' (1997) से बॉलीवुड में दस्तक दी थी.
रानी मुखर्जी का जन्म मायानगरी मुंबई में 21 मार्च 1978 को फिल्मी दुनिया से जुड़े परिवार में हुआ था. रानी के पिता राम मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर, मां कृष्णा मुखर्जी एक प्लेबैक सिंगर रह चुकी थीं. रानी के भाई राजा भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं.
इतना ही नहीं बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस में से एक काजोल और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी उनके कजिन हैं. साल 1996 की बात है जब रानी ने मां के कहने पर फिल्मों में कदम रखा था.
फिल्म 'राजा की आएगी बारात' के बाद रानी को आमिर खान स्टारर और विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 'गुलाम' (1998) में देखा गया था. फिल्म सुपरहिट रही.
इसके बाद रानी मुखर्जी की एंट्री हुई करण जौहर गैंग में. फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' (1998) में जब करण जौहर की क्रश ट्विंकल खन्ना ने टीना मल्होत्रा का किरदार ठुकरा दिया तो यह हिट रोल रानी की झोली में चला गया. इस रोल में रानी ने धमाका किया और वह बॉलीवुड में जम गईं.
ये भी पढे़ं : Rani Mukerjee Role : इसलिए रानी मुखर्जी ने निभाया था 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में मां का रोल
रानी के बारे में कहा जाता है कि उनकी आवाज ठीक नहीं थी, लेकिन एक्ट्रेस ने मेहनत की और अपनी आवाज पर जमकर काम किया. सलमान खान के साथ रानी मुखर्जी की पहली फिल्म 'हैलो ब्रदर' (1999) थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी.
इसके बाद साल 2000 में रानी ने कई फिल्मों में का किया जो बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुईं, जिसमें बादल, बिच्छू, हे राम और हर दिल जो प्यार करेगा शामिल हैं.
साल 2001 में रानी मुखर्जी को फिल्म सलमान खान के साथ चोरी-चोरी चुपके-चुपके, अभिषेक के साथ बस इतना सा ख्वाब है, अनिल कपूर के साथ फिल्म नायक- द रियल हीरो में देखा गया, जो कि बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रहीं.
रानी की हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें युवा, वीर जारा, ब्लैक, और नो वन किल्ड जेसिका हैं, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा चुका है.
रानी ने शादी (2014) के बाद फिल्म मर्दानी, हिचकी, मर्दानी 2, बंटी और बबली-2 और हालिया रिलीज फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में काम किया है. बंटी और बबली-2 को छोड़कर सभी फिल्में हिट हैं.
ये भी पढे़ं : बर्थडे स्पेशल : 90 के दशक में पॉपुलर थे रानी मुखर्जी के ये ब्यूटी ट्रेंड्स, खूब फॉलो करती थीं फैंस
ये भी पढे़ं : Mrs Chatterjee Vs Norway : विवादों में आई रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', फिल्म पर इस देश ने लगाया बड़ा आरोप