मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में लिन लैशराम के साथ शादी रचाई है. वहीं आज 19 दिसंबर को वाइफ लिन लैशराम को रणदीप ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया. इंस्टाग्राम पर रणदीप ने कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शुक्र है कि भगाना नहीं पड़ा, हाईवे से इस रास्ते तक, हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं.. जन्मदिन की शुभकामनाएं वाइफ, सीरीयस नोट पर, मुझे नहीं पता था कि जिंदगी कितनी बदल जाएगी और वह भी इतने बेहतरीन तरीके से. मैं बस आपका आभारी हूं कि आप मेरे जीवन में हैं और इसे वह स्थिरता और शांति दे रहे हैं जिसकी उसे जरूरत है. आपको हमेशा प्यार.
रणदीप ने बाइक पर बैठे हुए दोनों की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है साथ ही उन्होंने अपनी शादी के रिसेप्शन से एक तस्वीर भी शेयर की है. पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद, उनके दोस्तों और फैंस ने कमेंट सेक्शन में खूब प्यार लुटाया. वहीं लिन ने कमेंट किया,'तुम्हें बहुत सारा प्यार करती हूं'. रणदीप और लिन ने 29 नवंबर को मणिपुर में सात फेरे लिए. उनकी शादी पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाज से की गई थी.
गौरतलब है कि लिन ने 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने ओम कपूर की दोस्त की छोटी सी भूमिका निभाई थी. वह मैरी कॉम (2014) में बेम, उमरिका (2015) में उदय की पत्नी, रंगून (2017) में मेमा, कैदी बैंड (2017), और एक्सोन (2019) में चैनबी के रूप में अन्य बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दी हैं.
वहीं, 'मानसून वेडिंग' से डेब्यू करने वाले रणदीप को 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर', 'रंग रसिया', 'जिस्म 2' और हाइवे जैसी फिल्मों से काफी लोकप्रियता मिली. वहीं अब वे अपकमिंग फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आएंगे. जो स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक है, जिन्हें वीर सावरकर के नाम से जाना जाता है. विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था. वह एक स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, वकील और लेखक थे. सावरकर को 'हिंदुत्व' शब्द गढ़ने के लिए जाना जाता है.