मुंबई: रणदीप हुड्डा ने जिस्म-2, मर्डर-3 जैसे कई हिट फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है, अब वह आगामी फिल्म में वीर सावरकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि एक्टर ने आने वाली फिल्म में अपने रोल के लिए 26 किलो वजन कम किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किरदार के लिए जो बॉडी लैग्वेज चाहिए थी, उसके लिए रणदीप को केवल एक खजूर और एक गिलास दूध का सेवन करना पड़ता था. जबकि कुछ लोगों को उनके डाइट प्लान पर संदेह था, जिसके बाद एक्टर ने खुद इस मुद्दे पर खुलासा किया. एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया कि उन्हें वीर सावरकर के किरदार के लिए उनका क्या डाइट प्लान था.
रणदीप हुड्डा ने बताया, 'जो खबर आई है वो बिल्कुल गलत है. देखिए, कई लोगों को अपना वेट लॉस करने की जल्दी होती है. मुझे डर है कि ऐसी न्यूज पढ़कर लोग अपने लाइफ स्टाइल में फॉलो न करने लगें. मैं इस साफ करना चाहती हूं कि मैं दूध और खजूर खाकर अपना वेट लॉस नहीं किया था. यह डाइट बहुत खतरनाक है, इससे आपकी सेहत खराब हो सकती है. इसका बिल्कुल भी पालन न करें.'
एक्टर ने बताया, यह सच है कि मैंने इस रोल के लिए 26 किलो वेट लॉस किया है. हालांकि मैं बता दूं कि आम लोगों को इतना वेट कम करने की जरूरत नहीं है. हम एक्टर है और हमें अपने रोल के लिए ऐसी तैयारियों से गुजरना पड़ता है. मेरे साथ भी ऐसा हुआ कि मेरी फिल्म, जो 3-4 महीने में पूरी हो जाती थी, उसे बनने में एक साल से ज्यादा समय लग गया. इस फिल्म के लंबे शेड्यूल के कारण मुझे लगभग 7 महीने तक कम वजन का रहना पड़ा.'
रणदीप ने बताया, 'उस दौरान मेरा वेट लगभग 62 किलो होगा. वेट कम होने के कारण मुझे कई प्रॉब्लम्स हुए. सबसे पहले तो रिकवरी में ही काफी दिक्कत हो रही है. इसके अलावा जोड़ों और पाचन में भी दिक्कतें आने लगीं. मैं किसी को भी ऐसे डाइट प्लान करने की सलाह नहीं दूंगा.' वीर सावरकर इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.