हैदराबाद : साउथ सिनेमा ने देश में अपने पैर पूरी तरह से पसार लिए हैं. बॉलीवुड से ज्यादा साउथ सिनेमा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही हैं. आलम यह हो गया है कि अब हिंदी बेल्ट के दर्शकों को बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्मों का इंतजार हो रहा है. बाहुबली, केजीएफ, आरआरआर और पुष्पा- द राइज जैसी वर्ल्डवाइड मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने साउथ सिनेमा का रूप ही बदल कर रख दिया है. वहीं, अल्लू अर्जुन टॉलीवुड के पहले स्टार बन गए हैं, जिन्हें 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है. अब साउथ स्टार राणा दग्गुबती ने अल्लू अर्जुन के नेशनल अवार्ड जीतने पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
हाल में ही एक इवेंट SIIMA में कहा कंट्रोवर्सी जैसी कोई बात नहीं है, बल्कि हर किसी का अपना पर्सनल ओपिनियन है. एक्टर ने इस बात पर नाराजगी जताई कि साउथ स्टार सूर्या की हिट फिल्म जय भीम का नजरअंदाज किया गया. हैदराबाद में हुए इस इवेंट में एक्टर ने कहा, हर किसी का अपना मत है, आप एक फिल्म को पसंद कर सकते हैं और मैं कुछ और और यही कलाकारों के साथ है, यह किसी शख्स के लिए नहीं है, कई लगा कि जय भीम कई अवार्ड अपने नाम करती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, लेकिन मेरा ऐसा कहने से दूसरे की जीत पर कोई गलत मतलब नहीं है, ऐसी कोई कंट्रोवर्सी नहीं है, हो सकता है कि उन्होंने सिर्फ एक ट्वीट शेयर किया हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे विवाद बना देते हैं, हमारे बीच कोई भी चीज विवाद नहीं है. हर किसी को यह सब नहीं मिल सकता है.
बता दें, कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलने के बाद भी जय भीम को एक भी कैटेगरी में नेशनल अवार्ड के लिए नहीं चुना गया. बता दें, 68 सालों में पहली बार कोई तेलुगू एक्टर नेशनल अवार्ड जीत सका है.