मुंबई: सुपरहिट निर्देशक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित साउथ की ब्लॉकब्लास्टर फिल्म 'आरआरआर' अपनी ताबड़तोड़ सफलता की वजह से छाया हुआ है. इस बीच फिल्म के नाटू नाटू गाना ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में अपनी बड़ी जीत के बाद से देश का सीना 56 इंच का कर दिया है. गाने ने अपनी बड़ी जीत का डंका दुनिया भर में बजाया है. ऐसे में गाने को लेकर लोगों का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर रामचरण की सास शोभना कामिनेनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दामाद के गाने 'नाटू नाटू' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
-
- Not to forget me doing #NaatuNaatu on the promenade, celebrating Charans #RRRMovie win at the Globes! @goldenglobes @chandrarsrikant https://t.co/YdcNthDyPF
— Shobana Kamineni (@shobanakamineni) January 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">- Not to forget me doing #NaatuNaatu on the promenade, celebrating Charans #RRRMovie win at the Globes! @goldenglobes @chandrarsrikant https://t.co/YdcNthDyPF
— Shobana Kamineni (@shobanakamineni) January 17, 2023- Not to forget me doing #NaatuNaatu on the promenade, celebrating Charans #RRRMovie win at the Globes! @goldenglobes @chandrarsrikant https://t.co/YdcNthDyPF
— Shobana Kamineni (@shobanakamineni) January 17, 2023
बता दें कि आरआरआर गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने गजब के डांस मूव्स किए हैं. ट्विटर पर वायरल वीडियो में राम चरण की सास शोभना कामिनेनी गजब का डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं और वह बेहद खुश भी नजर आ रही हैं. आगे बता दें कि शोभना अपोलो हॉस्पिटल के वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में नाटू नाटू के स्टेप्स किया. बता दें कि रामचरण की शादी उपासना के साथ हुई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ' आरआरआर से बाहर निकलना मुश्किल और आश्चर्यजनक रहा. हालांकि, अद्भुत फिल्म को अंतरराष्ट्रीय तिमाहियों से व्यापक प्रशंसा मिल रही है, इसने अचानक से बहुत से भारतीयों को आशा दी है. आरआरआर एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित दो वास्तविक जीवन के स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की काल्पनिक कहानी पर आधारित फिल्म है. आरआरआर में रामचरण, जूनियर एनटीआर के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के साथ छाई हुई है और च
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant Arrested : राखी सांवत को पुलिस ने किया गिरफ्तार!, शर्लिन चोपड़ा ने लगाया ये आरोप