ETV Bharat / entertainment

WATCH : वाराणसी के गंगा घाट पर सनी लियोनी ने की आरती, भड़का यूजर बोला- राम तेरी गंगा मैली हो गई - वाराणसी के गंगा घाट पर सनी लियोनी ने की आरती

Sunny Leone at Ganga Ghat : बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेज में शुमार सनी लियोनी को वाराणसी के पवित्र गंगा घाट पर आरती करते देखा गया है. यहां वह अपने नए वीडियो सॉन्ग 'थर्ड पार्टी' के रिलीज के बाद पहुंची थीं. अब सनी लियोन को ट्रोल किया जा रहा है.

sunny leone
सनी लियोनी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 1:34 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड 'बेबी डॉल' सनी लियोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. सनी लियोनी को बीती 16 नवंबर की रात वाराणसी के गंगा घाट पर आरती करते हुए देखा गया है. सनी के साथ यहां आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर एक्टर बने अभिषेक सिंह भी साथ में आरती करते नजर आए. अब यहां से सनी लियोनी और अभिषेक की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. सनी को वाराणसी के गंगा घाट पर पिंक कपड़ों में देखा गया है तो वहीं अभिषेक सफेद रंग के कुर्ता पायजामा में नजर आए. सनी और अभिषेक का हाल ही में एक वीडियो सॉन्ग थर्ड पार्टी रिलीज हुआ है. अब सनी लियोनी को गंगा के घाट पर देख लोग भड़क उठे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी जो सनी की सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

फैंस को भाई सनी की सादगी

बता दें, सोशल मीडिया पर सनी लियोनी और अभिषेक सिंह के गंगा घाट से वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. यहां, सनी के फैंस उन्हें सादगीभरे अंदाज में देख खुश हुए हैं. पिंक सूट में नजर आईं सनी लियोनी को यहां सलीके में देख एक फैन ने लिखा है, धार्मिका स्थलों पर कैसे जाया जाता है, सनी लियोनी से सीखें, आजकल को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर गर्ल पॉपुलर होने के नाम पर मंदिर और घाटों के सामने अश्लीलता फैला रहे हैं'. वहीं, कई फैंस हैं, जो सनी को लेकर कह रहे हैं कि वो सनी का पास्ट था, लेकिन अब वह वैसी नहीं रही हैं.

  • Actress Sunny Leone attends 'Ganga Aarti' in Varanasi with her husband. At least she knows the attire that should be worn according to the place, but many influencers lack that awareness.

    pic.twitter.com/EbuUyUkZMA

    — Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'राम तेरी गंगा मैली हो गई'

वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो अभी भी सनी के पास्ट को पचा नहीं पा रहे हैं. एक ने सनी को गंगा घाट पर आरती करते देख लिखा है, राम तेरी गंगा मैली हो गई'. खैर अब जो भी है, लेकिन इंडिया में सनी के चाहने वालों की कमी नहीं है. सनी लियोनी ने यहां बातचीत में कहा है कि अगर उन्हें धार्मिक फिल्म करने का माौका मिलेगा तो वह इस मौके को जाने नहीं देंगी.

ये भी पढे़ं : IAS की नौकरी छोड़ने वाले अभिषेक सिंह अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ आए नजर, देखें वीडियो

मुंबई : बॉलीवुड 'बेबी डॉल' सनी लियोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. सनी लियोनी को बीती 16 नवंबर की रात वाराणसी के गंगा घाट पर आरती करते हुए देखा गया है. सनी के साथ यहां आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर एक्टर बने अभिषेक सिंह भी साथ में आरती करते नजर आए. अब यहां से सनी लियोनी और अभिषेक की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. सनी को वाराणसी के गंगा घाट पर पिंक कपड़ों में देखा गया है तो वहीं अभिषेक सफेद रंग के कुर्ता पायजामा में नजर आए. सनी और अभिषेक का हाल ही में एक वीडियो सॉन्ग थर्ड पार्टी रिलीज हुआ है. अब सनी लियोनी को गंगा के घाट पर देख लोग भड़क उठे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी जो सनी की सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

फैंस को भाई सनी की सादगी

बता दें, सोशल मीडिया पर सनी लियोनी और अभिषेक सिंह के गंगा घाट से वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. यहां, सनी के फैंस उन्हें सादगीभरे अंदाज में देख खुश हुए हैं. पिंक सूट में नजर आईं सनी लियोनी को यहां सलीके में देख एक फैन ने लिखा है, धार्मिका स्थलों पर कैसे जाया जाता है, सनी लियोनी से सीखें, आजकल को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर गर्ल पॉपुलर होने के नाम पर मंदिर और घाटों के सामने अश्लीलता फैला रहे हैं'. वहीं, कई फैंस हैं, जो सनी को लेकर कह रहे हैं कि वो सनी का पास्ट था, लेकिन अब वह वैसी नहीं रही हैं.

  • Actress Sunny Leone attends 'Ganga Aarti' in Varanasi with her husband. At least she knows the attire that should be worn according to the place, but many influencers lack that awareness.

    pic.twitter.com/EbuUyUkZMA

    — Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'राम तेरी गंगा मैली हो गई'

वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो अभी भी सनी के पास्ट को पचा नहीं पा रहे हैं. एक ने सनी को गंगा घाट पर आरती करते देख लिखा है, राम तेरी गंगा मैली हो गई'. खैर अब जो भी है, लेकिन इंडिया में सनी के चाहने वालों की कमी नहीं है. सनी लियोनी ने यहां बातचीत में कहा है कि अगर उन्हें धार्मिक फिल्म करने का माौका मिलेगा तो वह इस मौके को जाने नहीं देंगी.

ये भी पढे़ं : IAS की नौकरी छोड़ने वाले अभिषेक सिंह अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ आए नजर, देखें वीडियो
Last Updated : Nov 17, 2023, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.