ETV Bharat / entertainment

Upasana-Tamannaah: RRR स्टार राम चरण की पत्नी ने तमन्ना भाटिया को गिफ्ट किया वर्ल्ड का 5वां सबसे बड़ा डायमंड, जानें क्या है सच - दुनिया का 5वां सबसे बड़ा डायमंड

2019 में राम चरण की पत्नी उपासना ने साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को एक डायमंड रिंग दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो यह दुनिया का 5वां सबसे बड़ा डायमंड रिंग है, लेकिन क्या यह सच है?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 4:29 PM IST

हैदराबाद: टॉलीवुड क्वीन तमन्ना भाटिया एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है. 2019 में आरआरआर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने एक्ट्रेस को एक बड़ा-सा डायमंड रिंग गिफ्ट किया था. उन्होंने यह गिफ्ट साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' की शूटिंग पूरी होने के बाद दिया था. तमन्ना ने उपासना का ये खूबसूरत तोहफा सोशल मीडिया पर भी साझा किया था. रिपोर्ट के अनुसार, उपासना ने जो डायमंड का रिंग गिफ्ट की है उसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने दावा किया कि यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है. लेकिन, क्या यह सच है?

'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' की शूटिग के बाद, उपासना ने तमन्ना को एक बड़ा डायमंड रिंग गिफ्ट किया था, साथ ही ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की. अब, तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से सामने आई है. रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी हीरे की अंगूठी की कीमत 2 करोड़ रुपये है और तमन्ना अब इसकी मालकिन हैं.

2019 में, उपासना ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'एक गिफ्ट सुपर तमन्ना भाटिया के लिए मिसेज प्रोड्यूसर की ओर से. मैं बहुत दिनों से याद कर रही हूं. जल्द मिलेंगे.' तस्वीर में तमन्ना भाटिया को ब्लैक हुडी में डायमंड रिंग के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इस डायमंड रिंग के पीछे की सच्चाई तो कुछ और ही है. दरअसल यह रिंग डायमंड की नहीं है.

उस समय तमन्ना ने भी उपासना के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, इस बॉटल ओपनर के साथ कई यादें जुड़ी होंगी. इतने लंबे समय के बाद यहां आकर बहुत अच्छा लगा, जल्द ही आपसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, आई मिस यू मोर.'

  • This bottle opener shall have many memories attached to it . Felt awesome to catch up after so long , waiting to see you soon , miss u more https://t.co/GRuTPeD739

    — Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) October 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तमन्ना का वर्क फ्रंट
तमन्ना अपनी आगामी फिल्मों 'भोला शंकर' और 'जेलर' में नजर आएंगी. हाल ही में तमन्ना को 'जेलर' के गाने 'कावला' में जबदस्त डांस करती दिखीं. इन दो फिल्मों के अलावा, तमन्ना के पास 'अरनमनई 4, 'बांद्रा' और 'वेदा' भी पाइपलाइन में हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: टॉलीवुड क्वीन तमन्ना भाटिया एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है. 2019 में आरआरआर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने एक्ट्रेस को एक बड़ा-सा डायमंड रिंग गिफ्ट किया था. उन्होंने यह गिफ्ट साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' की शूटिंग पूरी होने के बाद दिया था. तमन्ना ने उपासना का ये खूबसूरत तोहफा सोशल मीडिया पर भी साझा किया था. रिपोर्ट के अनुसार, उपासना ने जो डायमंड का रिंग गिफ्ट की है उसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने दावा किया कि यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है. लेकिन, क्या यह सच है?

'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' की शूटिग के बाद, उपासना ने तमन्ना को एक बड़ा डायमंड रिंग गिफ्ट किया था, साथ ही ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की. अब, तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से सामने आई है. रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी हीरे की अंगूठी की कीमत 2 करोड़ रुपये है और तमन्ना अब इसकी मालकिन हैं.

2019 में, उपासना ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'एक गिफ्ट सुपर तमन्ना भाटिया के लिए मिसेज प्रोड्यूसर की ओर से. मैं बहुत दिनों से याद कर रही हूं. जल्द मिलेंगे.' तस्वीर में तमन्ना भाटिया को ब्लैक हुडी में डायमंड रिंग के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इस डायमंड रिंग के पीछे की सच्चाई तो कुछ और ही है. दरअसल यह रिंग डायमंड की नहीं है.

उस समय तमन्ना ने भी उपासना के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, इस बॉटल ओपनर के साथ कई यादें जुड़ी होंगी. इतने लंबे समय के बाद यहां आकर बहुत अच्छा लगा, जल्द ही आपसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, आई मिस यू मोर.'

  • This bottle opener shall have many memories attached to it . Felt awesome to catch up after so long , waiting to see you soon , miss u more https://t.co/GRuTPeD739

    — Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) October 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तमन्ना का वर्क फ्रंट
तमन्ना अपनी आगामी फिल्मों 'भोला शंकर' और 'जेलर' में नजर आएंगी. हाल ही में तमन्ना को 'जेलर' के गाने 'कावला' में जबदस्त डांस करती दिखीं. इन दो फिल्मों के अलावा, तमन्ना के पास 'अरनमनई 4, 'बांद्रा' और 'वेदा' भी पाइपलाइन में हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.