मुंबई : आज 7 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. इस दिन पार्टनर, दोस्त और रिश्तेदार अपने खास को चॉकलेट ट्रीट देते हैं और साथ ही इस दिन को खुलकर इन्जॉय करते हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023 पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही अपने फैंस को इस दिन की ढेर सारी बधाईयां भी दी हैं. रकुल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह चॉकलेट से सनी हुई हैं और एक छोटी बच्ची की तरह चॉकलेट के प्रति अपनी एक्साइटमेंट और प्यार को जगजाहिर कर रही हैं.
रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस को वर्ल्ड चॉकलेट डे विश कर अपनी तस्वीरों में चॉकलेट के प्रति अपना प्यार दिखाया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में रकुल ने लिखा है, क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे एक टेस्टी चॉकलेट सॉल्व नहीं कर सकती.. विश्व चॉकलेट दिवस की शुभकामनाएं, खाओ लेकिन संयम के साथ'.
तस्वीरों में देखा जा रहा है कि रकुल एक छोटी बच्ची तरह नादानियां करती दिख रही हैं. वहीं, रकुल के लाखों फैंस भी उन्हें वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023 की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
धोनी को विश किया बर्थडे
वहीं, रकुल प्रीत सिंह ने 7 जुलाई को क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस ने माही की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
रकुल का वर्कफ्रंट
रकुल को हालिया रिलीज फिल्म आई लव यू में देखा जा रहा है. रकुल की आने वाली फिल्मों में मेरी पत्नी का रीमेक, आयलान और इंडियन 2 हैं.
ये भी पढे़ं : Rakul Preet Singh: 'आई लव यू' में नजर आएंगी रकुल, फिल्म में लगेगा प्यार, धोखा और बदले का तड़का