मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर धूम मचाने वाले मेगास्टार थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं एक 'लियो' के लिए सुपरस्टार रजनीकांत ने भी बेस्ट विशेज भेजी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत ने कहा है कि वह चाहते हैं कि फिल्म एक बड़ी सफलता हो, यहां तक कि उन्होंने कहा कि वह फिल्म की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि विजय की फिल्म ब्लॉकबस्टर हो.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रजनीकांत ने लियो के लिए की प्रार्थना
रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की इच्छा है कि 'लियो' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो. एक इंटरव्यू में जब रजनीकांत से विजय की फिल्म 'लियो' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं कामना करता हूं कि फिल्म मेसिव सक्सेस हासिल करे, साथ ही मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि फिल्म को जबरदस्त तरीके से बॉक्स ऑफिस पर सफल हो.
साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है 'लियो'
थलापति विजय की 'लियो' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. डायरेक्टर लोकेश कनगराज की इस फिल्म में विजय थलापति के साथ ही, तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मैथ्यू थॉमस, प्रिया आनंद और कई अन्य कलाकार शामिल हैं. चूंकि फिल्म 19 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसलिए फिल्म की चर्चा जोरों पर है.
लियो के बाद रजनीकांत के साथ कोलेब करेंगे कनगराज
'लियो' के बाद डायरेक्टर लोकेश कनगराज फिल्म 'थलाइवर 171' में रजनीकांत के साथ काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर हैं. इसके अतिरिक्त फिल्म में एक्शन डायरेक्टशन के लिए स्टंट जोड़ी अनबरीव भी है. वहीं अगर रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका टैपररी नाम 'थलाइवर 170' है. इस फिल्म को 'जय भीम' के डायरेक्टर टीजे ग्नानवेल हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, मंजू वारियर, राणा दग्गुबाती, दुशारा विजयन और रितिका सिंह जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं.