ETV Bharat / entertainment

Rajasthan : पिंक सिटी पहुंची ड्रीम गर्ल-2 की स्टारकास्ट, राजपाल यादव बोले- जयपुर से है खास कनेक्शन - Rajasthan Hindi news

ड्रीम गर्ल-2 की स्टारकास्ट शनिवार को राजस्थान के जयपुर पहुंची. इस दौरान अभिनेता आयुष्मान खुराना और राजपाल यादव ने फिल्म से जुड़े किस्से साझा किए. साथ ही राजपाल ने कहा कि उनका जयपुर से खास कनेक्शन है.

Ayushman Khurana and Rajpal Yadav reached Jaipur
पिंक सिटी पहुंची ड्रीम गर्ल 2 की स्टारकास्ट
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:36 PM IST

पिंक सिटी पहुंची ड्रीम गर्ल 2 की स्टारकास्ट.

जयपुर. अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के लिए शनिवार को फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना और राजपाल यादव राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर पहुंचे. यहां एक प्राइवेट कॉलेज में जाकर युवाओं के बीच अपनी फिल्म का प्रमोशन किया और इसके बाद पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान आयुष्मान ने अपनी फिल्म में लड़की का किरदार करना चैलेंजिंग बताया. वहीं, राजपाल यादव ने जयपुर से उनका कनेक्शन बताते हुए कहा कि वो यहां की गली-गली जानते हैं.

बस मनोरंजन करने की कोशिश : फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि जैसे क्रिकेट अलग-अलग फॉर्मेट में खेला जाता है, ठीक उसी तरह फिल्म लाइन में जैसे मौके मिलते हैं, वैसा ही वो काम करते हैं. कोशिश बस मनोरंजन करने की होती है. मूवी देखते हुए दर्शकों का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होना चाहिए. जयपुर में अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का प्रमोशन करने पहुंचे राजपाल यादव और आयुष्मान खुराना ने यहां कई किस्से भी साझा किए. इस दौरान राजपाल यादव ने आयुष्मान की जमकर तारीफ की.

पढ़ें. Rajasthan : अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं एकता कपूर, ड्रीम गर्ल-2 फिल्म की कामयाबी की मांगी दुआ

जयपुर शहर से कनेक्शन : उन्होंने कहा कि आयुष्मान को सिर्फ कॉमेडियन मत मानिए. ये एक कम्प्लीट थ्री डायमेंशनल एक्टर हैं और उन्होंने भी आयुष्मान से बहुत कुछ सीखा है. आयुष्मान का डिडेकेशन बहुत अलग है, इसलिए उनकी मूवीज की च्वाइस भी अलग है. इस दौरान राजपाल यादव ने जयपुर के साथ अपने कनेक्शन को लेकर कहा कि उन्होंने यहां बहुत शूट किया है. वो शहर की गली-गली से वाकिफ हैं. यहां के मंदिरों में भी जाते हैं. यही कारण है कि लैंड करते ही सबसे पहले मंदिरों को नमस्कार किया.

माधुरी दीक्षित से ली प्रेरणा : आयुष्मान खुराना ने कहा कि मूवी के लिए सबसे मुश्किल लड़की बनना नहीं, बल्कि सुंदर लड़की दिखना था. इसके लिए कई लेजेंड एक्ट्रेस को याद किया. हालांकि उनके लिए बैंचमार्क माधुरी दीक्षित थीं. उन्हीं को देखकर उनके जैसा मूवी में बनने की कोशिश. आष्युमान ने बॉलीवुड में सीक्वेल को लेकर कहा कि आजकल सीक्वेल की थ्योरी चल रही है. भूल-भुलैया हो, गदर हो या फिर ड्रीम गर्ल, सभी ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं. कुछ नया कहने या बताने को नहीं है, तो इस ट्रेंड को फॉलो नहीं करना चाहिए.

अनन्या ने भी बखूबी निभाया किरदार : उन्होंने कहा कि इस फिल्म को परिवार के साथ देख सकते हैं. इसमें कोई मैसेज नहीं है, सिर्फ मनोरंजन है. शूटिंग भी मथुरा और आगरा जैसे छोटे शहरों में हुई है. फिल्म में अनन्या पांडे ने भी छोटे शहर की लड़की का रोल बखूबी निभाया है. एक ही फिल्म में दो किरदार निभाने को लेकर आयुष्मान ने कहा कि ये आसान नहीं था. इस मूवी का सार ही यही है कि कर्म ही पूजा है. किस तरह से लड़के को लड़की बनना पड़ता है, ये इंटरेस्टिंग के साथ ही मेहनत का काम है. आयुष्मान ने कहा कि तीज के मौके पर पहली बार जयपुर में हैं. यहां इस त्योहार का बहुत महत्व है.

पिंक सिटी पहुंची ड्रीम गर्ल 2 की स्टारकास्ट.

जयपुर. अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के लिए शनिवार को फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना और राजपाल यादव राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर पहुंचे. यहां एक प्राइवेट कॉलेज में जाकर युवाओं के बीच अपनी फिल्म का प्रमोशन किया और इसके बाद पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान आयुष्मान ने अपनी फिल्म में लड़की का किरदार करना चैलेंजिंग बताया. वहीं, राजपाल यादव ने जयपुर से उनका कनेक्शन बताते हुए कहा कि वो यहां की गली-गली जानते हैं.

बस मनोरंजन करने की कोशिश : फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि जैसे क्रिकेट अलग-अलग फॉर्मेट में खेला जाता है, ठीक उसी तरह फिल्म लाइन में जैसे मौके मिलते हैं, वैसा ही वो काम करते हैं. कोशिश बस मनोरंजन करने की होती है. मूवी देखते हुए दर्शकों का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होना चाहिए. जयपुर में अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का प्रमोशन करने पहुंचे राजपाल यादव और आयुष्मान खुराना ने यहां कई किस्से भी साझा किए. इस दौरान राजपाल यादव ने आयुष्मान की जमकर तारीफ की.

पढ़ें. Rajasthan : अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं एकता कपूर, ड्रीम गर्ल-2 फिल्म की कामयाबी की मांगी दुआ

जयपुर शहर से कनेक्शन : उन्होंने कहा कि आयुष्मान को सिर्फ कॉमेडियन मत मानिए. ये एक कम्प्लीट थ्री डायमेंशनल एक्टर हैं और उन्होंने भी आयुष्मान से बहुत कुछ सीखा है. आयुष्मान का डिडेकेशन बहुत अलग है, इसलिए उनकी मूवीज की च्वाइस भी अलग है. इस दौरान राजपाल यादव ने जयपुर के साथ अपने कनेक्शन को लेकर कहा कि उन्होंने यहां बहुत शूट किया है. वो शहर की गली-गली से वाकिफ हैं. यहां के मंदिरों में भी जाते हैं. यही कारण है कि लैंड करते ही सबसे पहले मंदिरों को नमस्कार किया.

माधुरी दीक्षित से ली प्रेरणा : आयुष्मान खुराना ने कहा कि मूवी के लिए सबसे मुश्किल लड़की बनना नहीं, बल्कि सुंदर लड़की दिखना था. इसके लिए कई लेजेंड एक्ट्रेस को याद किया. हालांकि उनके लिए बैंचमार्क माधुरी दीक्षित थीं. उन्हीं को देखकर उनके जैसा मूवी में बनने की कोशिश. आष्युमान ने बॉलीवुड में सीक्वेल को लेकर कहा कि आजकल सीक्वेल की थ्योरी चल रही है. भूल-भुलैया हो, गदर हो या फिर ड्रीम गर्ल, सभी ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं. कुछ नया कहने या बताने को नहीं है, तो इस ट्रेंड को फॉलो नहीं करना चाहिए.

अनन्या ने भी बखूबी निभाया किरदार : उन्होंने कहा कि इस फिल्म को परिवार के साथ देख सकते हैं. इसमें कोई मैसेज नहीं है, सिर्फ मनोरंजन है. शूटिंग भी मथुरा और आगरा जैसे छोटे शहरों में हुई है. फिल्म में अनन्या पांडे ने भी छोटे शहर की लड़की का रोल बखूबी निभाया है. एक ही फिल्म में दो किरदार निभाने को लेकर आयुष्मान ने कहा कि ये आसान नहीं था. इस मूवी का सार ही यही है कि कर्म ही पूजा है. किस तरह से लड़के को लड़की बनना पड़ता है, ये इंटरेस्टिंग के साथ ही मेहनत का काम है. आयुष्मान ने कहा कि तीज के मौके पर पहली बार जयपुर में हैं. यहां इस त्योहार का बहुत महत्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.