ETV Bharat / entertainment

Ragneeti Wedding: इतने आलिशान कमरों में ठहरे हैं परिणीति-राघव के गेस्ट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश - द लीला पैलेस

Ragneeti Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर के द लीला पैलेस में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. क्या आपको इस पैलेस के एक रात के लिए एक कमरे की कीमत पता है?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 4:26 PM IST

मुंबई: उदयपुर के द लीला पैलेस एक और शाही शादी का गवाह बनने के लिए हैं. शादी में लगभग सारे मेहमान पहुंच चुके हैं. मेहमानों के आने का सिललिसा बीते शुक्रवार से ही शुरू है. इस दौरान पैलेस के कई कोने से तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई. क्या आपको पता है, जिस पैलेस में परिणीति और राघव की शादी हो रही हैं, उस पैलेस के एक रूम की कीमत पता है? आइए जानते हैं इसके बारे में...

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के यंग लीडर राघव चड्ढा उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं, जहां भव्य महाराजा सुइट के कमरे हैं. यहां के प्रत्येक कमरे की कीमत काफी हाई है. यहां के एक कमरे की कीमत प्रति रात नौ लाख रुपये है. बता दें कि इस पैलेस तक पहुंचने का केवल एक ही रास्ता है और वो है झील. इस झील को पार करके ही कोई उस पैलेस तक पहुंच सकता हैय चूंकि यह पैलेस झील के झील के बीच में स्थित है, इसलिए यह हर खास फंक्शन को बेहद खास और मेमोरेबल बना देता है.

हल्दी और संगीत समारोह के बाद परिणीति चोपड़ा आज 24 सितंबर को हमेशा के लिए मिसेज चड्ढा बन जाएंगी. कपल परिवार, रिश्तेदार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधगें. रागनीति की शादी का गवाह बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक तक, के मेहमान पैलेस में पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: उदयपुर के द लीला पैलेस एक और शाही शादी का गवाह बनने के लिए हैं. शादी में लगभग सारे मेहमान पहुंच चुके हैं. मेहमानों के आने का सिललिसा बीते शुक्रवार से ही शुरू है. इस दौरान पैलेस के कई कोने से तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई. क्या आपको पता है, जिस पैलेस में परिणीति और राघव की शादी हो रही हैं, उस पैलेस के एक रूम की कीमत पता है? आइए जानते हैं इसके बारे में...

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के यंग लीडर राघव चड्ढा उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं, जहां भव्य महाराजा सुइट के कमरे हैं. यहां के प्रत्येक कमरे की कीमत काफी हाई है. यहां के एक कमरे की कीमत प्रति रात नौ लाख रुपये है. बता दें कि इस पैलेस तक पहुंचने का केवल एक ही रास्ता है और वो है झील. इस झील को पार करके ही कोई उस पैलेस तक पहुंच सकता हैय चूंकि यह पैलेस झील के झील के बीच में स्थित है, इसलिए यह हर खास फंक्शन को बेहद खास और मेमोरेबल बना देता है.

हल्दी और संगीत समारोह के बाद परिणीति चोपड़ा आज 24 सितंबर को हमेशा के लिए मिसेज चड्ढा बन जाएंगी. कपल परिवार, रिश्तेदार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधगें. रागनीति की शादी का गवाह बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक तक, के मेहमान पैलेस में पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.