ETV Bharat / entertainment

WATCH: परिणीति-राघव की शादी में पहुंचे दिल्ली-पंजाब के CM, लड़के वाले भी रवाना, प्रियंका की मां ने दिखाई प्री-वेडिंग की झलक - आप नेता राघव चड्ढा आप नेता

Ragneeti Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शाही शादी की कई सारे वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब दूल्हे वालों का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा की मां ने प्री-वेडिंग की एक झलक साझा की है. उधर, दिल्ली और पंजाब के सीएम भी उदयपुर पहुंच गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 7:40 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने सबसे स्पेशल डे की तैयारी कर रही हैं. कल, 24 सितंबर को, उदयपुर में परिवार और रिश्तेदारों की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के नेता और अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. इस शाही शादी की गवाह बनने के लिए घराती और बाराती उदयपुर पहुंच रहे हैं. वहीं, वेडिंग वेन्यू से एक के बाद एक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. अब, परी और राघव की शादी से एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें दूल्हे पक्ष के लोग नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दूल्हे वालों का लेटेस्ट वीडियो एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वायरल वीडियो में राघव चड्ढा के रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को बोट पर देखा जा सकता है. उन्हें विवाह स्थल तक जाने से पहले इस मोमेंट को कैमरे में कैद किया है.

Priyanka Chopra's mother
प्रियंका चोपड़ा की मां का इंस्टाग्राम स्टोरी

वहीं, कुछ समय पहले, 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी समारोह की एक झलक साझा की है. तस्वीर में वह गोल्डन कलर के ग्लिटर आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने माथे पर फूल का मांग टीका लगा रखा है, जो उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है.

उधर, आप नेता की शादी का गवाह बनने के लिए पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री उदयपुर पहुंच चुके हैं. कुछ देर पहले ही सीएम अरविंद केजरीवाल और भागवत मन को एक साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया. इस दौरान दोनों राजनेताओं ने हाथ हिलाकर मीडिया का अभिनंदन किया.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने सबसे स्पेशल डे की तैयारी कर रही हैं. कल, 24 सितंबर को, उदयपुर में परिवार और रिश्तेदारों की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के नेता और अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. इस शाही शादी की गवाह बनने के लिए घराती और बाराती उदयपुर पहुंच रहे हैं. वहीं, वेडिंग वेन्यू से एक के बाद एक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. अब, परी और राघव की शादी से एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें दूल्हे पक्ष के लोग नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दूल्हे वालों का लेटेस्ट वीडियो एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वायरल वीडियो में राघव चड्ढा के रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को बोट पर देखा जा सकता है. उन्हें विवाह स्थल तक जाने से पहले इस मोमेंट को कैमरे में कैद किया है.

Priyanka Chopra's mother
प्रियंका चोपड़ा की मां का इंस्टाग्राम स्टोरी

वहीं, कुछ समय पहले, 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी समारोह की एक झलक साझा की है. तस्वीर में वह गोल्डन कलर के ग्लिटर आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने माथे पर फूल का मांग टीका लगा रखा है, जो उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है.

उधर, आप नेता की शादी का गवाह बनने के लिए पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री उदयपुर पहुंच चुके हैं. कुछ देर पहले ही सीएम अरविंद केजरीवाल और भागवत मन को एक साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया. इस दौरान दोनों राजनेताओं ने हाथ हिलाकर मीडिया का अभिनंदन किया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.