हैदराबाद: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अब पति-पत्नी हैं. इस जोड़े ने 24 सितंबर को उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवारों की मौजूदगी में शादी की. शादी के बाद फंक्शन्स की कई तारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाल ही में परिणीति चोपड़ा की लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन के रूप में दिख रही हैं.
एक फैन पेज ने आप नेता राघव चड्ढा की दुल्हन का नया वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में परिणीति दुल्हन के जोड़े में सजी बेहद खूबसूरत लगी हैं. सिर पर राघव के नाम की चुनरी ओढ़े परिणीति हंसती-मुस्कुराती हुई मंडप की ओर बढ़ती दिख रही हैं. मेहमानों के बीच से जाती एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही हैं.
वहीं अगले पोस्ट में परी और राघव को एक साथ देखा जा सकता है. परिणीति राघव की ओर देखकर मुस्कुराती रही हैं. वहीं, राघव सामने की ओर देख एक प्यारा स्माइल दे रहे हैं. कपल की साथ की यह फोटो काफी प्यारी दिख रही हैं. इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें शादी की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बता दें कि न्यूलीवेड कपल के साथ घराती और बाराती उदयपुर से रवाना हो गए हैं. जहां उदयपुर से रवाना होते हुए कपल को एक साथ स्पॉट किया गया, वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे नये-नवेले जोड़े को परिवार के साथ कैमरे में कैद किया गया. एयरपोर्ट पर परिणीति के दोनों भाई अपनी बहन और जीजा को रिसीव करने पहुंचे थे.