ETV Bharat / entertainment

Raghav-Parineeti Engagement: राघव-परिणीति की सगाई में चिदंबरम से लेकर केजरीवाल तक कई दिग्गज पहुंचे - राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा सगाई गेस्ट लिस्ट

Raghav Parineeti Engagement : सांसद राघव चड्ढा व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई दिल्ली में संपन्न हो गई. फिल्म, पॉलिटिक्स सहित अन्य फील्ड से कई बड़ी हस्तियां पार्टी में पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर..

Raghav-Parineeti Engagement
राघव-परिणीति की सगाई
author img

By

Published : May 14, 2023, 7:35 AM IST

Updated : May 14, 2023, 7:49 AM IST

नई दिल्ली: यह महज एक संयोग है कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव का परिणाम शनिवार को आम आदमी पार्टी के पक्ष में आने पर पार्टी के पंजाब प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राजनीतिक जश्न में शामिल होना चाहिए था. मगर इसी दिन वह बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से सगाई के बंधन में बंध गए. परिणीति प्रियंका चोपड़ा जोनास की बहन हैं.

  • ज़िंदगी के इस नए सफ़र की शुरुआत पर आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें। भगवान की बनाई आपकी ये ख़ूबसूरत जोड़ी सदा बनी रहे। https://t.co/4OBirh3QUd pic.twitter.com/Aa0OPzLXAA

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह एक गर्म शनिवार की दोपहर थी, फिर भी कपूरथला हाउस रागनीति (राघव-परिणीति) की सगाई का साक्षी बना. यह दिल्ली में कभी कपूरथला के महाराजा परमजीत सिंह का महल हुआ करता था. अब पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है.सगाई की रस्म और जश्न की सही कोणों से तस्वीरें लेने के लिए फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों ने धक्का-मुक्की की, मेहमानों को तस्वीरों के लिए पोज देने के लिए चिल्ला-चिल्लाकर अनुरोध किया. बॉलीवुड के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डार्ट किया और परिणीति की उनकी तैयार की हुई इवनिंग ड्रेस में पहुंचीं.

  • उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय सांसद @SanjayAzadSln जी को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में जीत की बधाई देते हुए माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी और माननीय मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी ।

    AAP के जीत का सिलसिला पूरे देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है । pic.twitter.com/kyg2Wxn5Mr

    — Sarvesh Mishra (@SarveshMishra_) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों की भीड़ का इंतजार कर रहे पपराजी के लिए ताजमहल होटल से सड़क के पार लुटियंस दिल्ली के इस शांत हिस्से में शाम ढलने के बाद ही समारोह शुरू हुआ. यहां राघव-परिणीति के प्रियजनों और करीबी दोस्तों के लिए महत्वपूर्ण मौका था. प्रियंका, जो सुबह मुंबई से उड़ान भरने के बाद द लोधी होटल में अपनी बहन के साथ थीं, अपनी कार से विक्ट्री साइन दिखाते हुए जीप में आईं. बाद में वह रेड कार्पेट पर चलीं, एक कोर्सेट के साथ अपनी नीयन हरी साड़ी-गाउन पहने हुई थीं.

उनके पहुंचने से पहले, राज्यसभा में चड्ढा के वरिष्ठ सदस्य, दोनों उच्च सदन में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद, सुप्रीम कोर्ट के वकील और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी, उनकी पत्नी गजल और सूफी गायिका अनीता सिंघवी, और वाकपटु टीएमसी सांसद और पूर्व क्विजमास्टर डेरेक ओ ब्रायन भी अपनी पत्नी डॉ. तोनुका बसु के साथ अंदर आए और फोटोग्राफर्स के लिए खुशी-खुशी पोज दिए. सिंघवी ने पेपर बैग भी दिखाया, जिसमें वह जोड़े के लिए उपहार ले जा रहे थे.

  • जीवन के नई पारी की शुरुआत के लिये छोटे भाई @raghav_chadha को और @ParineetiChopra को तहे दिल से मुबारकबाद , सदा ख़ुश रहिए pic.twitter.com/7QAAcaeNmC

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिर राजनीतिक दिग्गज आए- सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ आए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ, शिवसेना (यूबीटी) के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी पहुंचे. पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम कर्नाटक में पार्टी की जीत के बाद अपने टीवी कार्यक्रम से निकलकर सीधे यहीं पहुंचे. अन्य मेहमानों में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी शामिल थे.

बाद में शाम को केजरीवाल, मान, संजय सिंह, प्रियंका चोपड़ा और राघव-परिणीति ने फूलों से सजी एक सुंदर सफेद पृष्ठभूमि एक गुप फोटो के लिए पोज दिया. जिस दिन कर्नाटक चुनाव के नतीजे देश के दिमाग में जगह बना रहे थे, ये राजनेता एक अच्छी तरह से ब्रेक ले रहे थे, हालांकि इस मौके पर भी निस्संदेह, उनकी बातचीत बदलते राजनीतिक नैरेटिव के बारे में ही चली होगी.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Parineeti Raghav Engagement Pics : परिणीति-राघव ने की सगाई, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

नई दिल्ली: यह महज एक संयोग है कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव का परिणाम शनिवार को आम आदमी पार्टी के पक्ष में आने पर पार्टी के पंजाब प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राजनीतिक जश्न में शामिल होना चाहिए था. मगर इसी दिन वह बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से सगाई के बंधन में बंध गए. परिणीति प्रियंका चोपड़ा जोनास की बहन हैं.

  • ज़िंदगी के इस नए सफ़र की शुरुआत पर आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें। भगवान की बनाई आपकी ये ख़ूबसूरत जोड़ी सदा बनी रहे। https://t.co/4OBirh3QUd pic.twitter.com/Aa0OPzLXAA

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह एक गर्म शनिवार की दोपहर थी, फिर भी कपूरथला हाउस रागनीति (राघव-परिणीति) की सगाई का साक्षी बना. यह दिल्ली में कभी कपूरथला के महाराजा परमजीत सिंह का महल हुआ करता था. अब पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है.सगाई की रस्म और जश्न की सही कोणों से तस्वीरें लेने के लिए फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों ने धक्का-मुक्की की, मेहमानों को तस्वीरों के लिए पोज देने के लिए चिल्ला-चिल्लाकर अनुरोध किया. बॉलीवुड के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डार्ट किया और परिणीति की उनकी तैयार की हुई इवनिंग ड्रेस में पहुंचीं.

  • उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय सांसद @SanjayAzadSln जी को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में जीत की बधाई देते हुए माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी और माननीय मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी ।

    AAP के जीत का सिलसिला पूरे देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है । pic.twitter.com/kyg2Wxn5Mr

    — Sarvesh Mishra (@SarveshMishra_) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों की भीड़ का इंतजार कर रहे पपराजी के लिए ताजमहल होटल से सड़क के पार लुटियंस दिल्ली के इस शांत हिस्से में शाम ढलने के बाद ही समारोह शुरू हुआ. यहां राघव-परिणीति के प्रियजनों और करीबी दोस्तों के लिए महत्वपूर्ण मौका था. प्रियंका, जो सुबह मुंबई से उड़ान भरने के बाद द लोधी होटल में अपनी बहन के साथ थीं, अपनी कार से विक्ट्री साइन दिखाते हुए जीप में आईं. बाद में वह रेड कार्पेट पर चलीं, एक कोर्सेट के साथ अपनी नीयन हरी साड़ी-गाउन पहने हुई थीं.

उनके पहुंचने से पहले, राज्यसभा में चड्ढा के वरिष्ठ सदस्य, दोनों उच्च सदन में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद, सुप्रीम कोर्ट के वकील और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी, उनकी पत्नी गजल और सूफी गायिका अनीता सिंघवी, और वाकपटु टीएमसी सांसद और पूर्व क्विजमास्टर डेरेक ओ ब्रायन भी अपनी पत्नी डॉ. तोनुका बसु के साथ अंदर आए और फोटोग्राफर्स के लिए खुशी-खुशी पोज दिए. सिंघवी ने पेपर बैग भी दिखाया, जिसमें वह जोड़े के लिए उपहार ले जा रहे थे.

  • जीवन के नई पारी की शुरुआत के लिये छोटे भाई @raghav_chadha को और @ParineetiChopra को तहे दिल से मुबारकबाद , सदा ख़ुश रहिए pic.twitter.com/7QAAcaeNmC

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिर राजनीतिक दिग्गज आए- सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ आए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ, शिवसेना (यूबीटी) के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी पहुंचे. पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम कर्नाटक में पार्टी की जीत के बाद अपने टीवी कार्यक्रम से निकलकर सीधे यहीं पहुंचे. अन्य मेहमानों में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी शामिल थे.

बाद में शाम को केजरीवाल, मान, संजय सिंह, प्रियंका चोपड़ा और राघव-परिणीति ने फूलों से सजी एक सुंदर सफेद पृष्ठभूमि एक गुप फोटो के लिए पोज दिया. जिस दिन कर्नाटक चुनाव के नतीजे देश के दिमाग में जगह बना रहे थे, ये राजनेता एक अच्छी तरह से ब्रेक ले रहे थे, हालांकि इस मौके पर भी निस्संदेह, उनकी बातचीत बदलते राजनीतिक नैरेटिव के बारे में ही चली होगी.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Parineeti Raghav Engagement Pics : परिणीति-राघव ने की सगाई, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Last Updated : May 14, 2023, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.