मुंबई: डांसर और एक्टर राघव जुयाल और बिग बॉस-13 की पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल को हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में एक साथ देखा गया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान यह अफवाह उड़ी थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. वहीं, अब डांसर ने 'पंजाब की कैटरीना कैफ' के साथ डेटिंग की अटकलों पर विराम लगाया है. सभी अफवाहों पर सफाई देते हुए राघव ने कहा है कि ये सभी दांवे झूठे हैं. इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. वह शहनाज को डेट नहीं कर रहे हैं.
राघव जुयाल ने एक इंटरव्यू में अपने और 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल के साथ के रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा, 'मैं और शहनाज ने एक साथ एक फिल्म में बस काम किया है. लोगों का आपके को-स्टार के बारे में सवाल पूछना स्वाभाविक है, लेकिन नहीं, हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. फिलहाल, मैं सिंगल हूं.'
राघव जुयाल ने बताया, 'कुछ महीनों में मेरी तीन फिल्में आने वाली हैं. ये मान लीजिए कि मैंने अपने काम से शादी कर ली है. मैं अभी सिंगल रहना चाहता हूं. रिलेशनशिप में रहने के लिए मेरे पास कोई प्लान या टाइम नहीं है.' बता दें कि एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने बताया कि उन्होंने सेट पर दो लोगों के बीच केमिस्ट्री बनते देखी थी, जिसके बाद राघव और शहनाज के रिश्ते की अटकलें तेज हो गई.