ETV Bharat / entertainment

पीएम मोदी ने पुनीत की 'गंधाडा गुड़ी' के लिए दीं शुभकामनाएं, बोलें- मां प्रकृति को समर्पित है फिल्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार उर्फ अप्पू की अपकमिंग फिल्म गंधाडा गुड़ी के लिए शुूभकामनाएं दी हैं.

etv bharat
पीएम मोदी
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 6:58 PM IST

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक की प्राकृतिक विशेषताओं पर आधारित और दिवंगत कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार अभिनीत 'गंधड़ा गुड़ी' के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह मां प्रकृति को समर्पित फिल्म है. फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

  • ಅಪ್ಪು ಜಗತ್ತಿನಾದ್ಯಂತ ಲಕ್ಷಾಂತರ ಹೃದಯಗಳಲ್ಲಿ ನೆಲೆಸಿದ್ದಾರೆ. ಅವರು ತೇಜಸ್ಸಿನ ಪ್ರತೀಕ, ಚೈತನ್ಯದ ಚಿಲುಮೆ ಮತ್ತು ಸರಿಸಾಟಿಯಿಲ್ಲದ ಪ್ರತಿಭಾವಂತರಾಗಿದ್ದರು. #GandhadaGudi ಪ್ರಕೃತಿ ಮಾತೆಗೆ, ಕರ್ನಾಟಕದ ನೈಸರ್ಗಿಕ ಸೌಂದರ್ಯ ಹಾಗು ಪರಿಸರ ಸಂರಕ್ಷಣೆಗೆ ಸಲ್ಲಿಸಲಾದ ಗೌರವ. ಈ ಪ್ರಯತ್ನಕ್ಕೆ ನನ್ನ ಶುಭ ಹಾರೈಕೆಗಳು. https://t.co/VTimdGmDAM

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अप्पू (राजकुमार) विश्व भर में लाखों लोगों के दिलों में बसते हैं. वह प्रतिभावान, ऊर्जा से भरपूर और अद्वितीय प्रतिभा से संपन्न थे. प्रधानमंत्री ने कहा, 'गंधाडा गुड़ी' कर्नाटक की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित फिल्म है, जो मां प्रकृति को समर्पित है. इस फिल्म के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं.' उन्होंने दिवंगत अभिनेता राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार के ट्वीट पर यह प्रतिक्रिया दी.

अश्विनी ने ट्वीट किया था कि उनके पति हमेशा मोदी के साथ बातचीत करना पसंद करते थे और अगर वह जीवित होते तो फिल्म के बारे में उन्हें बताते. दिवंगत एक्टर राजकुमार की पत्नी ने लिखा, 'आज हमारे लिए एक भावनात्मक दिन है क्योंकि हम अप्पू के दिल के करीब रही एक फिल्म ‘गंधाड़ा गुड़ी’ का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- फिल्मों संग छोटे पर्दे पर भी बिग बी ने छोड़ी शानदार एक्टिंग की छाप, ये हैं अमिताभ के टीवी शोज

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक की प्राकृतिक विशेषताओं पर आधारित और दिवंगत कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार अभिनीत 'गंधड़ा गुड़ी' के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह मां प्रकृति को समर्पित फिल्म है. फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

  • ಅಪ್ಪು ಜಗತ್ತಿನಾದ್ಯಂತ ಲಕ್ಷಾಂತರ ಹೃದಯಗಳಲ್ಲಿ ನೆಲೆಸಿದ್ದಾರೆ. ಅವರು ತೇಜಸ್ಸಿನ ಪ್ರತೀಕ, ಚೈತನ್ಯದ ಚಿಲುಮೆ ಮತ್ತು ಸರಿಸಾಟಿಯಿಲ್ಲದ ಪ್ರತಿಭಾವಂತರಾಗಿದ್ದರು. #GandhadaGudi ಪ್ರಕೃತಿ ಮಾತೆಗೆ, ಕರ್ನಾಟಕದ ನೈಸರ್ಗಿಕ ಸೌಂದರ್ಯ ಹಾಗು ಪರಿಸರ ಸಂರಕ್ಷಣೆಗೆ ಸಲ್ಲಿಸಲಾದ ಗೌರವ. ಈ ಪ್ರಯತ್ನಕ್ಕೆ ನನ್ನ ಶುಭ ಹಾರೈಕೆಗಳು. https://t.co/VTimdGmDAM

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अप्पू (राजकुमार) विश्व भर में लाखों लोगों के दिलों में बसते हैं. वह प्रतिभावान, ऊर्जा से भरपूर और अद्वितीय प्रतिभा से संपन्न थे. प्रधानमंत्री ने कहा, 'गंधाडा गुड़ी' कर्नाटक की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित फिल्म है, जो मां प्रकृति को समर्पित है. इस फिल्म के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं.' उन्होंने दिवंगत अभिनेता राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार के ट्वीट पर यह प्रतिक्रिया दी.

अश्विनी ने ट्वीट किया था कि उनके पति हमेशा मोदी के साथ बातचीत करना पसंद करते थे और अगर वह जीवित होते तो फिल्म के बारे में उन्हें बताते. दिवंगत एक्टर राजकुमार की पत्नी ने लिखा, 'आज हमारे लिए एक भावनात्मक दिन है क्योंकि हम अप्पू के दिल के करीब रही एक फिल्म ‘गंधाड़ा गुड़ी’ का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- फिल्मों संग छोटे पर्दे पर भी बिग बी ने छोड़ी शानदार एक्टिंग की छाप, ये हैं अमिताभ के टीवी शोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.