हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा अगले दो दिनों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपल शादी के लिए उदयपुर रवाना हो गए हैं. कपल को आज 22 सितंबर की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है. कपल शादी करने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर के लिए रवाना हो चुका है. कपल की शादी के लिए सारे मेहमान उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. परिणीतिृराघव की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में होने जा रही है. वहीं, परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा भी बहन की शादी में आने की तैयारी कर रही हैं. प्रियंका ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बालों को ट्रीटमेंट दे रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने जो तस्वीर शेयर की है, वो तीन घंटे पहले की है. इसका मतलब है कि प्रियंका चोपड़ा कजिन परिणीति चोपड़ा की शादी में आने की तैयारी कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा को तस्वीर में एक पार्लर में बैठे देखे जा रहा है और स्पेशल हेयर स्टाइलिस्ट उनके बालों को अलग लेवल का ट्रीटमेंट दे रहे हैं.
बता दें, 23 सितंबर से परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी और 24 सितंबर को परिणीति आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा संग उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेंगी. वहीं, कहा जा रहा है कल 23 सितंबर को प्रियंका चोपड़ा भारत आएंगी. गौरतलब है कि प्रियंका सिर्फ अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा संग भारत आएंगी और निक जोनस शादी वाले दिन आएंगे. कहा जा रहा है कि निक अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से इस शादी को मिस भी कर सकते हैं.
शादी के लिए सभी मेहमानों का उदयपुर पहुंचना शुरू हो गया है. इसमें वर और वधू दोनों साइड के सभी रिश्तेदार उदयपुर के आज 22 सितंबर की सुबह को दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.
ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding: उदयपुर में परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के ग्रैंड वेलकम की तैयारी