मुंबई: प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजेलिस में अच्छी तरह सेटल हो चुकी हैं. फिर भी, वह सभी त्यौहारों और स्पेशल मौकों का खास ध्यान रखती है और एंजॉय करती हैं. यूलटाइड सीजन फिर से वापस आ गया है और पूरा देश क्रिसमस की तैयारी कर रहा है. जहां कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी तैयारियों की झलकियां शेयर कर रहे हैं वहीं प्रियंका ने भी हाल ही में क्रिसमस के माहौल को देखते हुए अपने खूबसूरत डेकोरेशन की एक झलक दिखाई.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने क्रिसमस की तैयारियों की एक झलक शेयर की. तस्वीर में, क्वांटिको एक्ट्रेस ने फायरप्लेस कोने की तस्वीर, जिसे रोशनी, बाउबल्स, होली और आइवी से सजाया गया है और साथ में सांता के मोजे भी लटकाए गए हैं. इसके अलावा फोटो में फ्लोरल गुलदस्ता भी रखा हुआ नजर आ रहा है. प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'आभारी'.
प्रियंका इंडिया में कम ही रहती हैं लेकिन वे अमेरिका में रहते हुए भी भारतीय त्यौहारों को पूरे एंजॉयमेंट के साथ मनाती हैं. चाहे होली हो दिवाली या फिर कुछ ओर प्रियंका की तस्वीरें फेस्टिवल्स को एंजॉय करते हुए देखी जा सकती हैं. हाल ही में प्रियंका ने इजरायल-फिलिस्तीन युद्धविराम के सपोर्ट में भी एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने युद्ध में फंसे हुए बच्चों के लिए चिंता जाहिर की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका को आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की सस्पेस थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' में देखा गया था. वह अब शो के दूसरे सीजन की तैयारी कर रही हैं. उनके पास पाइपलाइन में दो और प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनमें एक्शन फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट और फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा शामिल हैं.