हैदराबाद : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ससुराल अमेरिका से तीन साल बाद 31 अक्टूबर को भारत लौटीं और अब वह अपने देश की हवा-पानी का मजा ले रही हैं. पहले मुंबई वाले घर की बालकनी से तस्वीरें शेयर करने के बाद, अब एक्ट्रेस ने मुंबई में अपनी पसंदीदा जगह मरीन ड्राइव का लुत्फ उठाया. एक्ट्रेस ने शानदार आउटफिट में अपना एक वीडियो मरीन ड्राइव से शेयर किया है. वीडियो में प्रियंका मुंबई की मरीन ड्राइव पर फुल मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
प्रियंका की मस्तीभरा वीडियो
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को व्हाइट और लाइट क्रीम कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है. खुले हाइलाइट हेयरस्टाइल में फुल स्टालिश दिख रही हैं और सन ग्लासेस लगाया हुआ है. वीडियो के बैकग्राउंड पर में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'ब्लफमास्टर' का गाना बज रहा है. वीडियो में वह मस्ती करते अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि वह मुंबई को काफी मिस कर रही थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो शेयर कर प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है, 'एक पुराने अड्डा पर रुकना… भले ही सिर्फ एक मिनट के लिए, मुंबई, मैंने तुम्हें मिस किया! अब काम पर वापस.' सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 'देसी गर्ल' के फैंस इस वीडियो को देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं.
बालकनी में बिताए थे फुरसत के पल
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई वाले घर की बालकनी से फुरसत के पलों की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार नजर आ रहा था. बता दें, बालकनी से प्रियंका चोपड़ा ने चुस्त कपड़ों में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें शेयर कर लिखा था. 'घर, अगले कुछ दिनों के लिए यहां'. वहीं, प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों को 14 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. इसमें एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कमेंट कर लिखा है, ' इमेजिन करो, अगर यह होटल हम दोनों के लिए हफ्तेभर का घर हो जाए, आपका स्वागत है'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, प्रियंका चोपड़ा भारत अकेली ही आई हैं. बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस अपने पति निक जोनस के पास ही हैं. इधर, प्रियंका चोपड़ा के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पैपाराजी की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. साथ ही उन्होंने प्रियंका को लंबे समय बाद देश में पधारने पर उनका वेलकम भी किया.
ये भी पढ़ें : बर्थडे पर 'मन्नत' पर उमड़ा फैंस का हुजूम, सेल्फी ले बोले शाहरुख खान- थैंक्यू मुझे इतना....