मुंबई : 'लव अगेन' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही मुंबई से रवाना होने से पहले प्रियंका ने मालती मैरी जोनास के साथ सिद्दीविनायक के दरबार में पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन तस्वीरों में मां-बेटी की जोड़ी काफी मनमोहक लग रही थी. बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' ने एक बार फिल्म लिटिल प्रिसेंस की खूबसूरत फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी बेटी प्रकृति का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं.
प्रियंका ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मालती शीशे की दीवार के बगल में घर के अंदर खड़ी नजर आ रही हैं. फोटो में मालती को शीशे पर हाथ टिकाकर बाहर की ओर देखते हुए देखा जा सकता है. उनके घर के बगल वाले बगीचे में कई पेड़ नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि मालती को प्रिंटेड व्हाइट टी-शर्ट और मैचिंग पैंट पहनाया गया है. इस फोटो पर प्रियंका ने कोई कैप्शन नहीं दिया है. हालांकि उन्होंने तस्वीर पर लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है. अमेरिका लौटने के बाद प्रियंका के लॉस एंजिल्स स्थित घर में यह तस्वीर क्लिक की गई है.
पिछले महीने, प्रियंका ने अपने पति-गायक निक जोनास और मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ स्वदेश वापसी की थी. प्रियंका मालती को लेकर पहली बार भारत आई थी. वे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च इवेंट में शिरकत करने के लिए मायानगरी (मुंबई) आए थे. इसके बाद प्रियंका ने शहर में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' का प्रमोशन भी किया. मुंबई से रवाना होने से पहले प्रियंका ने मालती संग सिद्धिविनायक के दर्शन किए. इसके बाद वह निक और मालती के साथ अमेरिका लौट गई.
प्रियंका का वर्क फ्रंट
प्रियंका को अगली बार 'सिटाडेल' में देखा जाएगा, जिसका प्रीमियर 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर होगा, जिसमें दो एपिसोड होंगे, इसके बाद 26 मई से हर शुक्रवार को एक नया एपिसोड जारी किया जाएगा. फैंस 'देसी गर्ल' को सैम ह्यूगन संग हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में भी देखेंगे. उनके पास पाइपलाइन में फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' और फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' भी है.
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra : बेटी मालती मैरी को गोद में लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रियंका चोपड़ा, बप्पा का लिया आशीर्वाद