हैदराबाद : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में कम दिखाई देने के बाद भी लगातार सुर्खियों में हैं. कभी वह अपने आउटफिट तो कभी अपने विदेशी प्रोजेक्ट से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वह बुलगारी कंपनी की ज्वैलरी को प्रमोट करती दिख रही हैं. हाल ही में उनका इस इवेंट से गॉर्जियस और बोल्ड लुक सामने आया था. अब प्रियंका चोपड़ा के चर्चा में आने की वजह है कि उनका 22 साल पुराना बिकिनी में फोटोशूट.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रियंका चोपड़ा ने फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम पर अपना 22 साल पुराना बीच से बिकिनी में फोटोशूट शेयर किया है. इन तस्वीरों में तब प्रियंका चोपड़ा 18 साल की थीं. उन्होंने अपने फोटो शेयर कर लिखा है, 'सिरसा नवंबर 2000, पेश कर रही हूं अपना 18 साल पुराना स्मोल्डर'.
प्रियंका चोपड़ा को इस तस्वीर में पहचान पाना मुश्किल है. बीते 22 सालों में प्रियंका चोपड़ा की सूरत बहुत बदल चुकी है. अब प्रियंका चोपड़ा की इस तस्वीर पर फैंस समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स इसे लाइक कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर पर रणवीर सिंह ने लिखा, ब्रुह्ह्ह'. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आप इसमें एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह लग रही हो, पता नहीं क्यों. सामने आई तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा बिकिनी हैं और हाथों में काले रंग की चूड़ियां पहनी हुई है. प्रियंका ने बालों को खुला रखा है और माथे पर बिंदी भी लगा रखी है.
इस तस्वीर में 18 साल की प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर मासूमियत साफ झलक रही है. वह बीच किनारे पेड़ के सहारे पोज देती दिख रही हैं. वक्त के साथ प्रियंका चोपड़ा का लुक बदला है. प्रियंका ने साल 2000 में फिल्म 'द हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी रचाई थी. कपल इसी साल जनवरी में सरोगेसी से एक बेटी का पेरेंट्स बना है. बेटी का नाम माल्ती मैरी जोनास है.
ये भी पढ़ें: नयनतारा-विग्नेश की शादी की सामने आई पहली तस्वीर, दुल्हन के लिबास में खूब जंचीं शाहरुख खान की एक्ट्रेस