हैदराबाद : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार (30 सितंबर) को व्हाइट हाउस में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी विमेंस लीडरशिप फोरम में अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का इंटरव्यू लिया. यहां प्रियंका को पीले रंग की बैकलेस ड्रेस और मैचिंग हील्स में देखा गया. प्रियंका ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति से अमेरिका में वेतन समानता और बंदूक कानूनों जैसे कई अहम मुद्दों पर सवाल पूछे. गौरलतब है कि प्रियंका पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी चोपड़ा संग टूर पर हैं.
प्रियंका ने लिया कमला हैरिस का इंटरव्यू
इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर को लेकर भी कई अहम खुलासे किए. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अपने 22 साल के करियर में, इस साल उन्हें पहली बार किसी मेल को-एक्टर (Male Co-Actor) के बराबर फीस मिली है.
प्रियंका चोपड़ा ने यहां (वाशिंगटन डीसी) से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने वाशिंगटन मॉन्यूमेंट की एक तस्वीर, व्हाइट हाउस के अंदर की एक झलक और उनके पास मौजूद एक बेवरेज को भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिस पर राष्ट्रपति की मुहर है.
![प्रियंका चोपड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16523762_2.png)
![प्रियंका चोपड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16523762_4.png)
प्रियंका चोपड़ा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहा
बता दें, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (भारत) ने फैसला सुनाते हुआ कहा था कि अविवाहित लड़कियां भी गर्भपात का समान अधिकार रखेंगी. प्रियंका ने गर्भपात को वैध बनाने के भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की भी सराहना की. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लिखा है, 'चुनने का अधिकार. दुनिया भर में महिलाओं के लिए ये एकमात्र तरीका होना चाहिए. एक प्रगतिशील कदम!!!
![निक जोनस बेटी मालती संग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16523762_1.png)
बेटी को संभालते दिखे निक
इधर, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निक जोनास ने लाडली बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह उन्हें संभालते दिख रहे हैं. निक ने अपने दिन की पिकनिक से दोनों की एक तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया है, 'डैडी बेटी एडवेंचर्स इन NYC'.
ये भी पढे़ं : बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीतने पर भावुक हुए अजय देवगन, बोले- मैं ये सम्मान...