ETV Bharat / entertainment

Priyanka Chopra: 'देसी गर्ल' ने बेटी मालती संग मनाई गणेश चतुर्थी, क्यूट तस्वीरें देख फैंस बोले-सो ब्यूटीफुल - प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती संग बप्पा का वेलकम

Priyanka Celebrates Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में है, आम सिटीजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक ने शानदार तरीके से बप्पा का वेलकम किया है. वहीं अमेरिका में 'देसी गर्ल' प्रियंका ने भी बेटी मालती के साथ गणेश जी का स्वागत किया, जिसकी क्यूट तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Priyanka Celebrates Ganesh Chaturthi with daughter malti
प्रियंका ने बेटी मालती संग मनाई गणेश चतुर्थी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 7:24 AM IST

मुंबई: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बी-टाउन के तमाम सितारों ने गणपति बप्पा का धूमधाम से वेलकम किया. वहीं एंटालिया हाउस में हुए गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. SRK फैमिली से लेकर, रणवीर-दीपिका, रश्मिका मंदाना, सलमान खान, एश्वर्या राय जैसे सितारों ने शिरकत की. वहीं अमेरिका में गणेश सेलिब्रेशन को मिस कर रही प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी बेटी मालती संग बप्पा का घर में वेलकम किया. जिसकी क्यूट तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

मालती के लिए प्रियंका लाई बाल गणेश
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहकर भी हर फेस्टिवल अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करती हैं. गणेश चतुर्थी पर भी उन्होंने बेटी मालती को क्यूट बप्पा लाकर दिए जिनके साथ उन्होंने मालती की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. साथ ही उन्होंने गणेश पूजन की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की जो कि काफी खूबसूरत हैं. एक तस्वीर में मालती अपने बाल गणेश को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका मालती संग गणपति बप्पा की पूजा करती है. तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा,'अ गर्ल और उसके गणपति, हम कहीं भी रहें वो हमेशा हमारे साथ हैं, गणपति बप्पा मोरया'.

फैंस ने किए क्यूट कमेंट्स
प्रियंका की इन क्यूट तस्वीरों पर फैंस ने भर-भर कर प्यार लुटाया. एक फैन ने प्रियंका की इन तस्वीरों पर लिखा, 'दिस इज So Precious'. वहीं एक फैन ने लिखा,'She is so beautiful'. प्रियंका पिछली बार 'सिटाडेल' और 'लव अगेन' में नजर आई थी. वहीं अब वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जिनमें बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' भी शामिल है.

यह भी पढे़ं:

मुंबई: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बी-टाउन के तमाम सितारों ने गणपति बप्पा का धूमधाम से वेलकम किया. वहीं एंटालिया हाउस में हुए गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. SRK फैमिली से लेकर, रणवीर-दीपिका, रश्मिका मंदाना, सलमान खान, एश्वर्या राय जैसे सितारों ने शिरकत की. वहीं अमेरिका में गणेश सेलिब्रेशन को मिस कर रही प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी बेटी मालती संग बप्पा का घर में वेलकम किया. जिसकी क्यूट तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

मालती के लिए प्रियंका लाई बाल गणेश
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहकर भी हर फेस्टिवल अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करती हैं. गणेश चतुर्थी पर भी उन्होंने बेटी मालती को क्यूट बप्पा लाकर दिए जिनके साथ उन्होंने मालती की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. साथ ही उन्होंने गणेश पूजन की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की जो कि काफी खूबसूरत हैं. एक तस्वीर में मालती अपने बाल गणेश को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका मालती संग गणपति बप्पा की पूजा करती है. तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा,'अ गर्ल और उसके गणपति, हम कहीं भी रहें वो हमेशा हमारे साथ हैं, गणपति बप्पा मोरया'.

फैंस ने किए क्यूट कमेंट्स
प्रियंका की इन क्यूट तस्वीरों पर फैंस ने भर-भर कर प्यार लुटाया. एक फैन ने प्रियंका की इन तस्वीरों पर लिखा, 'दिस इज So Precious'. वहीं एक फैन ने लिखा,'She is so beautiful'. प्रियंका पिछली बार 'सिटाडेल' और 'लव अगेन' में नजर आई थी. वहीं अब वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जिनमें बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' भी शामिल है.

यह भी पढे़ं:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.