मुंबई: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 64 साल की उम्र में फाइटर प्लेन सुखोई-30 में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है. इस उम्र में फाइटर प्लेन उड़ान भरने को लेकर सभी भारतीयों को गर्व है. इसी बीच जाने-माने इंडियन एक्टर अनिल कपूर ने राष्ट्रपति के द्वारा फाइटर प्लेन उड़ाने पर गौरवान्वित होते हुए लिखा है. यह सभी भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं. एक्टर के अलावा कई अन्य हस्तियों ने सोशल मीडिया पर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू के द्वारा प्लेन मे उड़ा भरने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
-
An inspiration for all the Indians! https://t.co/9B4UbGfrPy
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An inspiration for all the Indians! https://t.co/9B4UbGfrPy
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 9, 2023An inspiration for all the Indians! https://t.co/9B4UbGfrPy
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 9, 2023
पीएम बोले राष्ट्रपति का उड़ान भरना प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करने वाला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरने को लेकर उनकी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बार-बार असाधारण नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है. सुखोई में उड़ान भरने से जुड़ा राष्ट्रपति का ट्वीट साझा करते हुए मोदी ने कहा, ‘इसने हर भारतीय को प्रेरित किया है. राष्ट्रपति जी ने बार-बार असाधारण नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है.’
-
This has inspired every Indian! Rashtrapati Ji has time and again shown exceptional leadership. https://t.co/YWh1AxXVlB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This has inspired every Indian! Rashtrapati Ji has time and again shown exceptional leadership. https://t.co/YWh1AxXVlB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023This has inspired every Indian! Rashtrapati Ji has time and again shown exceptional leadership. https://t.co/YWh1AxXVlB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
फाइटर प्लेन में उड़ान भरने वाली तीसरी प्रेसीडेंट हैं द्रोपदी
प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा फाइटर प्लेन उड़ाने को लेकर कई तस्वीरों के साथ एक ट्विट किया गया था. इस में लिखा गया है कि 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम स्थित तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन से सुखोई 30 एमकेआई फाइटर प्लेन में एक ऐतिहासिक उड़ान भरी. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल के बाद वर्तमान राष्ट्रपति मुर्मू इस तरह की उड़ान भरने वाली तीसरी राष्ट्रपति और दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं. एक्टर अनिल कपूर ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की तारीफ की है.
भारतीय सेना के सुप्रीम कमांडर होते हैं प्रेसिडेंट
राष्ट्रपति भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर होते हैं. असम के एयरफोर्स स्टेशन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फाइटर प्लेन में बैठकर 800 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भरी. उड़ान भरने के बाद राष्ट्रपति का प्लेन समुद्र तल से 2 किलोमीटर की उंचाई पर उड़ रहा था. प्लेन असम के ब्रह्मपुत्र घाटी के ऊपर उड़ान के दौरान करीबन 30 मिनट तक रहा.
उड़ान भरना.. उत्साजनक अनुभव
अपनी उड़ान के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजटर बुक में लिखा, इंडियन एयरफोर्स के पावरफुल फाइटर प्लेन सुखोई-30 में उड़ान भरना मेरे लिए एक उत्साजनक अनुभव था. मैं इस उड़ान के लिए इंडियन एयरफोर्स और एयरफोर्स स्टेशन तेजपुर की पूरी टीम को बधाई देती हूं.'
ये भी पढ़ें-President Murmu : असम के तेजपुर से राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में भरी उड़ान