मुंबई: 'सोल्जर', 'वीर-जारा', 'कोई मिल गया' जैसी कई हिट फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी प्रीति जिंटा इन दिनों अपने नाम को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अब अपने नाम के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए एक वीडियो जारी किया है. प्रीति के अनुसार, विकिपीडिया, गूगल और कई मीडिया का कहना है कि उनका नाम प्रीतम सिंह जिंटा था, जिसे बाद में उन्होंने प्रीति जिंटा में बदल दिया. हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
प्रीति जिंटा ने आज, 14 दिसंबर को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. एक्ट्रेस ने ये पोस्ट अपने असली नाम की अफवाहों को लेकर किया है. वीडियो में सभी की दुविधा को दूर कर वायरल नाम के बारे में भी बताया है.
-
आज जब मैंने एक मीडिया आर्टिकल में पढ़ा की मेरा असली नाम प्रीतम सिंह ज़िंटा है तो मुझसे रहा नहीं गया । में आपसे यह कहना चाहती हूँ की यह फेक न्यूज़ है। सच तो यह है की हमारी फ़िल्म “सोल्जर” के सेट पर बॉबी डियोल मुझे मज़ाक़ से प्रीतम सिंह बुलाते थे। फ़िल्म हिट हो गये, हमारी दोस्ती… pic.twitter.com/M3CFSHAmuj
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज जब मैंने एक मीडिया आर्टिकल में पढ़ा की मेरा असली नाम प्रीतम सिंह ज़िंटा है तो मुझसे रहा नहीं गया । में आपसे यह कहना चाहती हूँ की यह फेक न्यूज़ है। सच तो यह है की हमारी फ़िल्म “सोल्जर” के सेट पर बॉबी डियोल मुझे मज़ाक़ से प्रीतम सिंह बुलाते थे। फ़िल्म हिट हो गये, हमारी दोस्ती… pic.twitter.com/M3CFSHAmuj
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 14, 2023आज जब मैंने एक मीडिया आर्टिकल में पढ़ा की मेरा असली नाम प्रीतम सिंह ज़िंटा है तो मुझसे रहा नहीं गया । में आपसे यह कहना चाहती हूँ की यह फेक न्यूज़ है। सच तो यह है की हमारी फ़िल्म “सोल्जर” के सेट पर बॉबी डियोल मुझे मज़ाक़ से प्रीतम सिंह बुलाते थे। फ़िल्म हिट हो गये, हमारी दोस्ती… pic.twitter.com/M3CFSHAmuj
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 14, 2023
प्रीति जिंटा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'आज जब मैंने एक मीडिया आर्टिकल में पढ़ा की मेरा असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है तो मुझसे रहा नहीं गया . मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि यह फेक न्यूज है. सच तो यह है की हमारी फिल्म 'सोल्जर' के सेट पर बॉबी डियोल मुझे मजाक से प्रीतम सिंह बुलाते थे. फिल्म हिट हो गये, हमारी दोस्ती गेहरी हो गई और यह नाम मेरे साथ ऐसा चिपका की अभी तक मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहा. तब से आज तक में लोगों को बोल बोल के थक चुकी हूं की मेरा असली नाम प्रीति जिंटा है और मैंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम नहीं बदला. आशा करती हूं की मीडिया वाले एस सफाई के बाद अपनी गलती ठीक कर देगें.'
प्रीति ने सभी से आग्रह किया कि वे इस गलती को फिर से न दोहराएं और इस स्पष्टीकरण को सही करें. एक्ट्रेस अपने पति और बच्चों जय और जिया के साथ ला में रहती हैं. वह अपनी आईपीएल की टीम के लिए भारत आती रहती हैं.